Bharat Express

500 के नोटों पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो, सोना खरीदने वाले ठगों ने ऐसे लगाया करोड़ों का चूना

गुजरात में जालसाजों ने 2100 ग्राम सोने के बदले सर्राफा बाजार में 1.6 करोड़ के नकली नोट थमा दिए और फिर वहां से सोना लेकर रफूचक्कर हो गए. इन नोटों को देखकर किसी का भी माथा ठनक जाएगा.

Rs 500 currency Fake notes

500 के नोटों पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का फोटो छपा.

Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद में जालसाजों ने सर्राफा बाजार में ऐसी करतूत कर डाली कि सोशल मीडिया पर उनके नोटों की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. यहां कुछ जालसाज 1.6 करोड़ रुपये कीमत का 2100 ग्राम सोना लेकर रफूचक्कर हो गए. जालसाजों ने सर्राफा व्यापारी को जो पेमेंट किया, वे नोट नकली थे.

नोटों पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फोटो छपी हुई था. नोटों के बंडल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जगह स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था. इसके अलावा नोटों पर Reserve Bank of India की जगह Resole Bank of India लिखा भी नजर आ रहा है.

Fake Rs 500 currency notes pic
जिस सर्राफा को ये नकली नोट मिले, उसने धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है.

नकली नोटों के ये बंडल देखकर सर्राफा व्यापारी के होश उड़ गए. ये नोट देखकर उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया. तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, अब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी तलाश शुरू कर दी है.

500 के इन नकली नोटों पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो छपी है.

सोशल मीडया पर नोटो के बंडल की वीडियो क्लिप भी सामने आई है. आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह के नकली नोट सर्राफा को दिए गए.

ऐसे थमा दिए गए नकली नोट

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, यह अजीबोगरीब घटना तब सामने आई, जब मेहुल ठक्कर नामक व्यापारी ने अपने कर्मचारी भरत जोशी को एक व्यापारिक सौदे के तहत दो लोगों को 2,100 ग्राम सोना पहुंचाने के लिए भेजा.

ठक्कर ने ज्वैलरी शॉप मैनेजर प्रशांत पटेल से फोन पर बात करने के बाद इस सौदे के लिए हामी भरी थी, जो भरोसे का आदमी था. हालांकि, वहीं पर उनको गच्चा दे दिया गया.

नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह रिसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ दिख रहा है.

अनुपम खेर की प्रतिक्रिया

जालसाजों की इस हरकत पर अनुपम खेर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फर्जी नोटों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा— लो जी कर लो बात! 500 के नोट पर गांधीजी की फ़ोटो की जगह मेरी फ़ोटो? कुछ भी हो सकता है!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

— भारत एक्सप्रेस

Also Read