500 के नोटों पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का फोटो छपा.
Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद में जालसाजों ने सर्राफा बाजार में ऐसी करतूत कर डाली कि सोशल मीडिया पर उनके नोटों की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. यहां कुछ जालसाज 1.6 करोड़ रुपये कीमत का 2100 ग्राम सोना लेकर रफूचक्कर हो गए. जालसाजों ने सर्राफा व्यापारी को जो पेमेंट किया, वे नोट नकली थे.
नोटों पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फोटो छपी हुई था. नोटों के बंडल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जगह स्टार्ट बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था. इसके अलावा नोटों पर Reserve Bank of India की जगह Resole Bank of India लिखा भी नजर आ रहा है.
नकली नोटों के ये बंडल देखकर सर्राफा व्यापारी के होश उड़ गए. ये नोट देखकर उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया. तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, अब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी तलाश शुरू कर दी है.
सोशल मीडया पर नोटो के बंडल की वीडियो क्लिप भी सामने आई है. आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह के नकली नोट सर्राफा को दिए गए.
ऐसे थमा दिए गए नकली नोट
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, यह अजीबोगरीब घटना तब सामने आई, जब मेहुल ठक्कर नामक व्यापारी ने अपने कर्मचारी भरत जोशी को एक व्यापारिक सौदे के तहत दो लोगों को 2,100 ग्राम सोना पहुंचाने के लिए भेजा.
ठक्कर ने ज्वैलरी शॉप मैनेजर प्रशांत पटेल से फोन पर बात करने के बाद इस सौदे के लिए हामी भरी थी, जो भरोसे का आदमी था. हालांकि, वहीं पर उनको गच्चा दे दिया गया.
अनुपम खेर की प्रतिक्रिया
जालसाजों की इस हरकत पर अनुपम खेर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फर्जी नोटों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा— लो जी कर लो बात! 500 के नोट पर गांधीजी की फ़ोटो की जगह मेरी फ़ोटो? कुछ भी हो सकता है!
View this post on Instagram
— भारत एक्सप्रेस