Bharat Express

“उनमें अहंकार आ गया था, इसलिए…”, आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का BJP पर बड़ा हमला, बोले- भगवान राम का न्याय सच्चा होता है

आरएसएस नेता ने आगे कहा कि भगवान का न्याय हमेशा सच्चा और आनंददायक होता है. जो लोग उनकी पूजा करते हैं, उन्हें हमेशा विनम्र होना चाहिए. विरोध करने वालों से भगवान खुद निपटते हैं.

इंद्रेश कुमार

RSS on BJP: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत न मिलने पर आरएसएस लगातार हमलावर हो रही है. इसी कड़ी में आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अहंकारी हो गई थी, इसलिए भगवान राम ने उन्हें 241 पर सीटों पर ही रोक दिया. जिन्होंने राम का विरोध किया उन्हें 234 पर रोक दिया.

पहले भक्ति की, लेकिन बाद

इंद्रेश कुमार जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने चुनाव में बीजेपी को बहुमत न मिलने को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम उनके रवैये को दिखा रहे हैं. पहले उन्होंने भक्ति की, लेकिन बाद में उनमें अहंकार आ गया था. इसलिए भगवान राम ने उन्हें 241 सीटों पर ही रोक दिया, जबकि जिन लोगों ने राम का विरोध किया, उन्हें 234 सीटों पर रोक दिया.

उनके अंदर अहंकार आ गया था- इंद्रेश कुमार

इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि लोकतंत्र में रामराज्य का विधान देखिए, इन लोगों ने पहले राम की भक्ति की, लेकिन धीरे-धीरे उनके अंदर अहंकार आ गया. सबसे बड़ी पार्टी तो बन गई, लेकिन अहंकार के कारण भगवान राम ने उन्हें रोक दिया. जिन लोगों राम का विरोध किया, उनको सत्ता नहीं मिली. सब लोग नंबर दो पर रह गए.

यह भी पढ़ें- “आस्था का सम्मान करें, लेकिन…”, बकरीद को लेकर सीएम योगी ने जारी किए निर्देश, बोले- निर्धारित स्थलों पर ही पढ़ी जाए नमाज

आरएसएस नेता ने आगे कहा कि भगवान का न्याय हमेशा सच्चा और आनंददायक होता है. जो लोग उनकी पूजा करते हैं, उन्हें हमेशा विनम्र होना चाहिए. विरोध करने वालों से भगवान खुद निपटते हैं. भगवान राम किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करते हैं. राम किसी को विलाप नहीं करवाते हैं. वे सभी को न्याय देते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read