सचिन पायलट और अशोक गहलोत
Rajasthan Assembly election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पार्टी के अंदर किसी भी तरह का मतभेद नहीं होने का दावा किया है. चुनाव से ठीक कुछ समय पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने फिर एक बड़ा वादा किया है. उन्होंने अपने और सीएम गहलोत को लेकर बात करते हुए कहा कि, “हमारा ना कोई मनभेद है, ना मतभेद है, ना कोई गुट है. हम सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमारी पार्टी में चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है. जीत के बाद विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करते हैं कि कौन लीड करेगा. अभी हम सब पार्टी को जीताने की कोशिश में लगे हुए हैं.”
गौरतलब है कि सचिन पायलट की टिप्पणी ऐसे में समय में आई है जब प्रदेश में सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद से ही ही बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया था. इसके बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस के एकजुट होने का संदेश दिया.
सीएम पद के फेस को लेकर कही ये बात
बता दें कि सचिन पायलट टोंक विभानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनका सीएम गहलोत से कोई मतभेद नहीं हैं. इसके बाद जब उनसे सीएम के पद को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में चेहरे की घोषणा करने की पंरपरा नहीं है. जीत के बाद विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करते हैं कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा?
#WATCH टोंक, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “हमारा(अशोक गहलोत और सचिन पायलट) ना कोई मनभेद है, ना मतभेद है, ना कोई गुट है। हम सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं… हमारी पार्टी में चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है। जीत के बाद… pic.twitter.com/h1LdN7WJCH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: गहलोत के फैसले से नाराज हुए राहुल गांधी, बैठक में जमकर हुई कहासुनी, सोनिया गांधी ने कराया शांत
‘भूल जाओ, माफ करो और आगे बढ़ो’
कांग्रेस नेता के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने कहा, “पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने मुझसे कहा कि भूल जाओ, माफ करो और आगे बढ़ो. मैं केवल जो कह रहा हूं उसके लिए जिम्मेदार हूं, दूसरे क्या कहते हैं इसके लिए नहीं. हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाए. हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतने के बाद आलाकमान (सीएम चेहरा) तय करेगा.”
– भारत एक्सप्रेस