Bharat Express

Saharanpur: गौवंशों की तस्करी और मांस की सप्लाई करने वाले 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े यह सभी लोग बेहद ही शातिर किस्म के हैं, जो कि दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी गाड़ियों को चुराकर उनमें पशुओं की तस्करी भी करते थे.

Saharanpur

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली-एनसीआर में लक्जरी गाड़ियों को चोरी कर गौवंशों की तस्करी करने के बाद उनको मार कर मांस की सप्लाई कर पैसे कमाने वाले 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक पर 15 से ज्यादा मुकदमें भी दर्ज हैं. पुलिस इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर क्राइम ब्रांच और कुतबशेर पुलिस ने 4 ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली-एनसीआर में लक्जरी गाड़ियों को चोरी कर उनमें गौवंश की तस्करी भी करते थे. साथ ही गौवंशों का वध करके उनके मांस की सप्लाई भी किया करते थे और जमकर पैसे कमा रहे थे.

सहारनपुर पुलिस के हत्थे चढ़े इन आरोपियो में तीन आरोपी यूपी के बागपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि एक आरोपी दिल्ली का बताया जा रहा है.

इन आरोपियों की गिरफ्तारी और उनसे हुई बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए सहारनपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े यह सभी लोग बेहद ही शातिर किस्म के हैं, जो कि दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी गाड़ियों को चुराकर उनमें पशुओं की तस्करी भी करते थे. साथ ही उन गाड़ियों को कबाड़ी के यहां कटवा देते थे, ताकि किसी तरह का सुराग न बचे. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियां साथ ही फर्जी नंबर प्लेट के साथ-साथ गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के कागज भी बरामद किए हैं. इनमें से एक आरोपी जो कि दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है उस पर 15 से ज्यादा मुकदमे पहले भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Mumbai: चलती ट्रेन से मोबाइल की झपटमारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी जीआरपी

सहारनपुर के एसएसपी का कहना है कि सभी आरोपियों का एक लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है. इसके अलावा इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं उसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25000 का इनाम भी दिया जाएगा.

Also Read