Bharat Express

Bihar Politics: नीतीश का अब कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं, वे ‘टेंपररी’ सीएम- बोले सम्राट चौधरी

Bihar Politics: चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार अब अप्रासंगिक हो गए हैं. लालू प्रसाद के पास तो वोट भी है नीतीश के पास कुछ नहीं है.

samrat chaudhary

सम्राट चौधरी

Bihar Politics: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. महागठबंधन और बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. इस बीच, बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि आज की स्थिति में भाजपा ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जहां लोकतंत्र है. सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी में आज भी लालू प्रसाद की विचारधारा गुंडागर्दी और अपराध की गैंग है.

सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन सांसद और विधायक को फिर से चुनाव जीतना होगा उसे भाजपा के साथ आना होगा. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं है. चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद की राजनीतिक उत्पति भाजपा से हुई है, नीतीश को भाजपा ने वर्षों तक सीएम बना कर रखा, जो पैदा करता है वह समाप्त करना भी जानता है.

आरजेडी की कृपा से सरकार में है नीतीश- चौधरी

उन्होंने कहा कि आज नीतीश आरजेडी की कृपा से सरकार में है लेकिन 2024 और 2025 में बिहार की जनता उन्हे हटाने को तैयार है. सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद अब भारतीय सेना का भी अपमान करने से नहीं चूक रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. राजद के कई नेताओं का मानसिक स्थिति के इलाज की जरूरत है.

आरजेडी जानती है कि नीतीश के पास वोट नहीं- चौधरी

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर भाजपा के लोग राजद के कितने नेताओं के मानसिक स्थिति का इलाज करवाए? उन्होंने हालांकि यह कहा कि भाजपा पहले शिक्षा मंत्री का और बाद में सहकारिता मंत्री का मानसिक स्थिति का इलाज चंदा लगाकर करेगी. चौधरी ने कहा कि सरकार और नीतीश कुमार का कोई इकबाल नहीं बचा है. आरजेडी जानती है कि नीतीश के पास वोट नहीं इसलिए कितना सुनना है, इधर जेडीयू के लोग जानते है कि ये टेंपररी सीएम हैं.

ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा का जेडीयू से रिश्ता खत्म, MLC पद छोड़ा, पहले ही दे चुके थे नीतीश की पार्टी से इस्तीफा

नीतीश कुमार अब अप्रासंगिक हो गए- सम्राट चौधरी

चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार अब अप्रासंगिक हो गए हैं. लालू प्रसाद के पास तो वोट भी है नीतीश के पास कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले गुजरात, कर्नाटक राज्यों में उद्योग लगने की बात होती थी अब तो पड़ोसी राज्य यूपी में भी उद्योग लगाया जा रहा. बिहार में अब भी इसको लेकर तैयारी नहीं है.

चौधरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि यही लोग उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘बाबा’ बोलते थे, यही मुख्यमंत्री अपने राज्य को 13 गुना विकास को आगे ले गए, लेकिन नीतीश कुमार इंजीनियर होने का बाद भी बिहार का विकास नहीं कर सके.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read