Bharat Express

Sansad Khel Mahakumbh: बीजेपी सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी का जताया आभार, बोले- आपके शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं

Sansad Khel Mahakumbh: पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब गांव-देहात में लगने वाले मेलों में खेल-कूद भी खूब होते थे. अखाड़ों में भी भांति-भांति के खेल कराए जाते थे.

Sansad Khel Mahakumbh

सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सांसद रवि किशन

Sansad Khel Mahakumbh: पीएम नरेंद्र मोदी ने जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिये पूरी तरह तत्पर उनकी सरकार ने वर्ष 2014 के बाद से खेल मंत्रालय के बजट को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया है. पीएम मोदी ने ‘सांसद खेल महाकुम्भ’ के समापन समारोह को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, “खेलो इंडिया अभियान के तहत दूसरी खेल सुविधाओं के साथ-साथ खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है. अब देश एक समग्र सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. इस साल के बजट में इसके लिए कई प्रावधान किए गए हैं. वर्ष 2014 की तुलना में खेल मंत्रालय का बजट अब लगभग तीन गुना ज्यादा है. आज देश में अनेक आधुनिक स्टेडियम बन रहे हैं. टॉप्स जैसी योजनाओं के जरिए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए लाखों रुपए की मदद दी जा रही है.”

Sansad Khel Mahakumbh

रवि किशन ने PM मोदी का जताया आभार

गोरखपुर के BJP सांसद रवि किशन ने PM मोदी का आभार जताते हुए कहा, “सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में PM मोदी के सज्जनतापूर्ण शब्दों के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं. आपके शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और इससे मैं कृतज्ञ और प्रोत्साहित महसूस कर रहा हूं.”

पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी

पीएम मोदी ने सांसद खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, ”मैं मानता हूं कि अगर भारत को दुनिया की श्रेष्ठ खेल शक्ति बनना है, तो उसके लिए हमें नए नए तौर तरीके ढूंढने होंगे, नए रास्ते चुनने होंगे, नई व्यवस्थाओं का भी निर्माण करना होगा. ये सांसद खेल महाकुंभ ऐसा ही एक नया मार्ग है. खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ये बहुत जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर निरंतर खेल प्रतियोगिताएं होती रहें.

उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ कार्यक्रमों के आयोजन को भविष्य की भव्य इमारत की मजबूत नींव की संज्ञा देते हुए कहा ‘आपमें से ही ऐसी प्रतिभाएं भी निकलेंगी जो आगे जाकर ओलंपिक्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में देश के लिए मेडल्स जीतेंगे. इसलिए मैं सांसद खेल महाकुंभ को उस मजबूत नींव की तरह मानता हूं जिस पर भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा है.”

ये भी पढ़ें: मेयर चुनाव से पहले AAP को लगा झटका, BJP की कौसर जहां बनीं दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब गांव-देहात में लगने वाले मेलों में खेल-कूद भी खूब होते थे. अखाड़ों में भी भांति-भांति के खेल कराए जाते थे. लेकिन समय बदला और ये सारी पुरानी व्यवस्थाएं धीरे-धीरे कम होने लगीं. हालात तो ये भी हो गए कि स्कूलों में जो शारीरिक अभ्यास के पीरियड होते थे, उन्हें भी टाइम पास का पीरियड माना जाने लगा. ऐसी सोच की वजह से देश ने अपनी तीन-चार पीढ़ियां गंवा दीं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read