Bharat Express

तिहाड़ जेल में मसाज करवाते दिखे सत्येंद्र जैन, वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कहा- तो…सजा की जगह मिल रहा था VVIP मजा?

सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने जेल में आप के मंत्री को स्पेशल ट्रीटमेंट दिए जाने का आरोप लगाया था.

Satyendra Jain Massage Video

सत्येंद्र जैन का मसाज करवाते वीडियो वायरल (Screen grab from video- Shehzad_Ind)

Satyendra Jain Massage Viral Video: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं. कुछ दिनों पहले ही जेल में बंद आप के मंत्री को विशेष सुविधाएं देने का आरोप लगा था. वहीं, अब जेल में बंद सत्येंद्र जैन का मसाज करवाते वीडियो सामने आया है. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “तो सजा की जगह सत्येंद्र जैन को मिल रहा था पूरा वीवीआईपी मजा?”

शहजाद पूनावाला ने पूछा, “तिहाड़ जेल के अंदर मसाज? 5 महीने से जमानत नहीं पाने वाले हवालाबाज की हो रही मालिश! आप सरकार द्वारा संचालित जेल में नियमों का उल्लंघन.” सामने आए वीडियो में सत्येंद्र जैन बेड पर लेटे हुए हैं और उनके हाथों में कोई कागज है जिसे वह देख रहे हैं. इस दौरान एक शख्स उनके पैरों की मसाज कर रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है.

बीजेपी ने पूछा- क्या केजरीवाल करेंगे ऐसे मंत्री को डिफेंड?

शहजाद पूनावाला ने कहा, “कूड़ेदान में फेंके गए सारे नियम! जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट! क्या केजरीवाल ऐसे मंत्री को डिफेंड करेंगे? क्या उन्हें बर्खास्त नहीं करना चाहिए ? ये आम आदमी पार्टी का असली चेहरा दिखा रहा है. तिहाड़ जेल के अंदर वसूली और वीवीआईपी मसाज! तिहाड़ आप सरकार के अंतर्गत आता है.

जेल अधीक्षक अजीत कुमार को किया जा चुका सस्पेंड

इसके पहले, जेल में बंद सत्येंद्र जैन को विशेष सुविधाएं देने का आरोप लगा था. सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने जेल में आप के मंत्री को स्पेशल ट्रीटमेंट दिए जाने का आरोप लगाया था. जांच एजेंसी ने जेल से संबंधित सारा डेट गृह मंत्रालय को सौंपा था. इसके बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट तलब की थी. बीते 14 नवंबर को जेल नंबर 7 के 58 जेल स्टाफ का तबादला किया गया था. इसके अलावा, जेल नंबर 7 के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को 30 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

Bharat Express Live

Also Read

Latest