Bharat Express

Satyendra Jain Video: ‘सत्येंद्र का दरबार’- मसाज के बाद अब बीजेपी ने शेयर किया तिहाड़ में बंद केजरीवाल के मंत्री का एक और वीडियो

Satyendra Jain in Tihar: सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने नए वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है.

Satyendra Jain

जेल में सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल

Satyendra Jain: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद सतेन्द्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी सत्येन्द्र जैन के दो वीडियो आ चुके हैं जिसमे वो एक नाबालिग से रेप के आरोप में बंद कैदी रिंकू से मसाज लेते नजर आये थे. जबकि, दूसरे वीडियो में स्पेशल भोजन करते नजर आए थे. इन वीडियो के आने के बाद दिल्ली में राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच, एक वीडियो शनिवार को सामने आया.

वीडियो शेयर करते हुए भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया कि मीडिया द्वारा एक और वीडियो सामने लाया गया है. इस बार सत्येन्द्र के दरबार में जेल सुपरिटेंडेंट हैं जिनको सस्पेंड कर दिया गया है.उन्होंने कहा, ‘नाबालिग से बलात्कार के आरोपी से मसाज लेने और नवाबी खाने के बाद अब ये सामने आया है. ये आम आदमी पार्टी के करप्शन की मसाज थेरेपी है लेकिन केजरीवाल जी इसका भी बचाव करेंगे,क्या वे सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त करेंगे?’

इस नए वीडियो में सत्येन्द्र जैन कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं तभी जेल सुपरिटेंडेट अजित कुमार मंत्री के बैरक में दाखिल होते हैं. हालांकि, अजित कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन का एक और VIDEO वायरल, जेल के अंदर खाते दिखे स्पेशल खाना, बीजेपी बोली- ये जेल नहीं रिसॉर्ट है

बीजेपी ने प्रेस कॉ़न्फ्रेंस कर साधा निशाना

इसके बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘अगर किसी कैदी से मिलने जेल सुपरीटेंडेंट जाए तो वह खड़ा होता है और एक उनके बीच में प्रोटोकॉल होता है मगर सत्येंद्र जैन आज भी दिल्ली के मंत्री पद पर बैठे हुए हैं इसलिए जेल का सुपरिटेंडेंट आज भी उनकी हाजिरी भरता है.’

बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ‘सत्येंद्र जैन के वकील कह रहे हैं उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वह खाना नहीं खा रहे इसलिए उनका 28 किलो वजन कम हो गया पर उनका वजन घट नहीं रहा बल्कि बढ़ रहा है.’ इससे पहले भी ईडी ने ये आरोप लगाया था कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सत्येन्द्र जैन को वीआईपी सुविधाएं मिल रही है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest