Bharat Express

Savarkar Row: सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भड़के संजय राउत, बोले- इससे गठबंधन में भी आ सकती है दरार

राहुल गांधी  के वीर सवारकर पर बयान देने के बाद देश की सियासत गर्मा गई है. संजय राउत  ने कहा है कि वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना महारष्ट्र को बिल्कुल भी मंजूर नहीं है.

संजय राउत

राहुल गांधी  के वीर सवारकर पर बयान देने के बाद देश की सियासत गर्मा गई है. महाराष्ट्र शिवसेना पार्टी के संजय राउत  ने राहुल गांधी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना महारष्ट्र को बिल्कुल भी मंजूर नहीं है. इससे गठबंधन में भी दरार आ सकती है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए गए बयान उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत भड़क उठे हैं. उन्होंने कहा है कि, वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना यह न महाराष्ट्र को और न शिवसेना को मंजूर है . संजय राउत ने कहा कि, महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता भी राहुल गांधी के इस बयान का समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को यह मुद्दा लाने की जरूरत नहीं थी. इससे MVA में भी दरार आ सकती है.

इस दौरान संजय राउत ने BJP और RSS को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, हम 10 साल से वीर सावरकर को भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं, केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी वह उनको सम्मान क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या उनका सावरकर प्रेम नकली हैं? BJP और RSS के लिए वह आदर्श पुरुष कभी नहीं रहे. उनका सावरकर प्रेम नकली है.

क्या कहा था राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले में आयोजित एक रैली में वीर सावरकर को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंगलवार को राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में रैली के दौरान वीर सावरकार पर बयान दिया था. राहुल गांधी ने कहा था कि एक ओर जहां भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेज़ों का डटकर मुक़ाबला किया, उनके सामने झुके नहीं, वहीं दूसरी ओर सावरकार ने अंग्रेज़ों के सामने घुटने टेक दिए.

राहुल गांधी ने दिखाई सावरकार की चिठ्ठी

वीर सावरकार पर दिए बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सियासी पार्टीयां गर्मा गई हैं. इस बयान के बाद राहुल गांधी ने सावरकार की एक चिठ्ठी पेश की है. गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में उनसे इसे लेकर सवाल किए गए. राहुल गांधी ने मीडिया के सामने सावरकर की लिखी चिट्ठी पेश की और कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है वो पुख्ता सबूत के साथ कहा है. राहुल गांधी ने एक कागज़ दिखते हुए कहा, ‘‘ये मेरे लिए सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट है. ये सावरकरजी की चिट्ठी है जो उन्होंने अंग्रेज़ों के लिए लिखी है. जिसकी आखिरी लाइन है- सर मैं आप का नौकर रहना चाहता हूं. वीडी सावरकार.’’

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read