एयर इंडिया (फोटो ट्विटर)
Scorpion Stings Woman Passenger In Flight: फ्लाइट में आए दिन किसी न किसी तरह की घटनाएं सुनने को मिलती रहती है. कभी किसी यात्री की कोई करतूत तो कभी किसी विमान की सेवा में कोई कमी तो कभी किसी और वजह से यात्रियों को होने डाली दिक्कत की खबरें निकल कर सामने आती रहती हैं. हाल फिलहाल में कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक घटना एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई, जिसमें एक यात्री को बिच्छू ने डंक मार दिया.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि नागपुर से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 630 ने उड़ान भरा ही था तभी एक महिला यात्री को बिच्छू ने डंक मार दिया. घटना 23 अप्रैल की बताई जा रही है, जिसकी शनिवार 6 मई को एयर इंडिया ने पुष्टि की है. बिच्छू ने जब महिला को डंक मारा तो क्रू मेंबर्स ने मुंबई एयरपोर्ट को इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद महिला को तत्काल आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. मामले को लेकर बताया गया कि महिला के डिस्चार्ज होने तक एयर इंडिया के अधिकारी महिला के साथ ही थे. वही टेक्निकल टीम ने विमान की छानबीन की उसके अलावा एयर इंडिया ने मामले में महिला से माफी मांगी है.
मामले में एयर इंडिया ने कहा है कि हमारी उड़ान संख्या एआई 630 सवार एक महिला यात्री को 23 अप्रैल 2023 को बिच्छू ने काट लिया, जिसके बाद एयरलाइन के नियमों के अनुसार प्रोटोकॉल का पालन किया गया. बिच्छू विमान के निरीक्षण करने के दौरान मिल गया और कीट नियंत्रण की प्रक्रिया अपनाई गई.
सांप से लेकर रेपटाइल तक मिल चुका है
वह बिच्छू एयर इंडिया की फ्लाइट में कहां से आया इसे लेकर भी पड़ताल जारी है. एयर इंडिया के एक अधिकारी का कहना है कि एयर इंडिया ने विमान में धुलाई सेवा मुहैया कराने वालों को कैटरिंग विभाग से सलाह देने को कहा है और इस बात की जांच कराने का निर्देश भी दिया है कि कहीं उनके यहां किसी प्रकार की कमी होने से तो ऐसा नहीं हो रहा है. बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में दुबई हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में जहां सांप मिला था, वहीं एक मामले में रेपटाइल भी मिल चुका है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.