नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
Punjab: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. लाख कोशिशों के बाद भी सिद्धू की रिहाई अब तय समय से पहले नहीं होने जा रही है और अभी उन्हें कफी समय जेल में ही गुजारना होगा. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर कोई चर्चा नही हुई और इसके अलावा ना ही उनकी फाइल को रिहाई पर विचार करने के लिए पेश तक किया गया.
बेटे ने कही यह बात
जेल में बंद सिद्धू के बेटे एडवोकेट करण सिद्धू ने इस मामले में बताते हुए कहा कि उनके पिता सिद्धू को कानून पर पूरा भरोसा है और वह जल्द ही अपनी एक साल की सजा पूरी होने पर वापिस आ जाएंगे. उन्होंने सिद्धू की रिहाई को लेकर कहा कि पहले 26 जनवरी को उनकी रिहाई के बारे चर्चा हुई थी और इसे लेकर उनके समर्थकों ने भारी संख्या में स्वागत की तैयारियां की थी पर सरकार या कानूनी अड़चनों की वजह से रिहाई रुक गई.
करण सिद्धू ने कहा कि वैसे तो उनके पिता नवजोत सिंह सिद्धू की 80 फीसदी सजा फरवरी के अंत में पूरी हो जाएंगी. इसके बाद उनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए जेल सुपरिटेंडेंट अपनी सिफारिश पर 28 दिन पहले ही जेल से रिहा कर सकते है. कयास लगाए जा रहे थे कि नवजोत सिंह सिद्धू जल्द रिहा हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: मजहब की टूटी दीवार, सबा बी ने हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी संग मंदिर में लिए सात फेरे
इस मामले में पटियाला जेल में सजा काट रहे सिद्धू
सिद्धू इस समय 1988 के रोड रेज मामले में पटियाला के सेंट्रल जेल में एक साल कैद की सजा काट रहे हैं. रोड रेज की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू के व्यवहार को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही थी कि वे जल्द रिहा हो सकते हैं. गणतंत्र दिवस पर विशेष छूट के तहत कांग्रेस 50 कैदियों को रिहा करने जा रही थी. ऐसे में कई लोगों द्वारा यह उम्मीद की जा रही थी कि सिद्धू इनमें शामिल हो सकते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.