Bharat Express

सीमा हैदर और सचिन की बिगड़ी तबियत, डॉक्टरों ने शुरू किया इलाज, पिता बोले- कमजोरी के चलते बात नहीं कर पा रहे दोनों

पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर की शुक्रवार रात अचानक तबियत बिगड़ गई. सीमा के प्रेमी सचिन मीना ने ये जानकारी दी.

सीमा हैदर की खराब हुई तबियत

Seema Haider-Sachin Meena: पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर की शुक्रवार रात अचानक तबियत बिगड़ गई. सीमा के प्रेमी सचिन मीना ने ये जानकारी दी. उसने बताया कि सीमा अभी बात नहीं कर पा रही है. पड़ोसियों का भी कहना है कि सीमा हैदर की तबियत खराब हो गई है. रात को डॉक्टर आए थे, उन्होंने दवाएं दी हैं. अगर सही नहीं होती है तबियत तो अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इसके साथ ही सचिन के पिता का कहना है कि अभी वो किसी से बात नहीं कर रही है. क्योंकि बीमार होने से कमजोरी महसूस हो रही है. सीमा के अलावा सचिन की तबियत भी खराब हो गई है. दोनों का इलाज चल रहा है.

पबजी खेलने के दौरान हुआ प्यार

सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से बिना वीजा के भारत में घुसी थी. सचिन और सीमा की जान-पहचान पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी. दोनों के बीच धीरे-धीरे बात आगे बढ़ी और प्यार परवान चढ़ने लगा. सीमा सचिन के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने अपने पति को छोड़ दिया और बच्चों के साथ भारत आ गई.

यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: PM मोदी और RSS को लोगों की जिंदगी की चिंता नहीं, सिर्फ अपनी छवि की फिक्र, ओवैसी ने मणिपुर हिंसा को लेकर बोला हमला

यूपी एटीएस ने सचिन और सीमा हैदर से कई घंटों तक पूछताछ की

भारत आने की खबर मिलते ही जांच एजेंसियां अलर्ट हो गईं. लोग सीमा को पाकिस्तानी जासूस बताने लगे. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर यूपी एटीएस ने भी सचिन और सीमा हैदर से कई घंटों तक पूछताछ की. हालांकि अभी सीमा हैदर के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिले हैं. सीमा हैदर और सचिन से मिलने के लिए लोगों का हुजूम उनके गांव में उमड़ रहा है. गांव के लोगों का कहना है कि सीमा हैदर है उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. गावं के लोग पूरा सपोर्ट में हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read