Bharat Express

सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि यह भारतीय क्रिकेटर है पसंद, जानिए विश्व कप और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को लेकर क्या बोली सीमा हैदर

Seema Haider: अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर आजकल सुर्खियों में है. सीमा को कोई आईएसआई का जासूस बता रहा है तो कोई उसे धोखेबाज पत्नी कह रहा है.

Seema Haider

Seema Haider: सचिन मीणा व सीमा हैदर

Seema Haider: अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर आजकल सुर्खियों में है. सीमा को कोई आईएसआई का जासूस बता रहा है तो कोई उसे धोखेबाज पत्नी कह रहा है. सीमा को लेकर यूपी एटीएस भी सतर्क है और उससे पूछताछ भी की है. वहीं, सीमा ने भारत में होने जा रहे विश्व कप और अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर के बारे में अपनी बात कही है.
मालूम हो कि पाकिस्तान के एक यूट्यूबर ने यह दावा किया है कि सीमा भारत इसलिए गई है क्योंकि वहां विश्व कप आयोजित हो रहा है. विश्व कप देखने के बाद सीमा वापस पाकिस्तान अपने पति गुलाम हैदर के पास आ जाएगी. वहीं, सीमा ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

Seema Haider: विराट कोहली हैं मेरे फेवरेट क्रिकेटर- सीमा

सीमा हैदर ने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि वो सिर्फ विश्व कप देखने भारत आई है तो यह बिल्कुल गलत जानकारी है. उन्होंने कहा,”मुझे क्रिकेट पसंद है लेकिन इतना भी नहीं.” सीमा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैंने सचिन मीणा से सिर्फ इसलिए प्यार किया कि मुझे सचिन तेंदुलकर पसंद हैं, जो कि गलत है. सीमा ने बताया,”मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि मेरे फेवरेट सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि विराट कोहली हैं.” इतना ही नहीं सीमा ने यह भी कहा,”विराट कोहली को मैं क्या, पूरा पाकिस्तान पसंद करता है. उनका लुक, स्टाइल और क्रिकेट खेलने का तरीका मुझे काफी पसंद है.” सीमा ने आगे बताया कि वह विश्व कप के लिए नहीं बल्कि अपने सचिन मीणा के लिए भारत आई हैं.

ये भी पढ़ें- यमुना के बाद अब हिंडन नदी में बढ़ा जलस्तर, गाजियाबाद के कई इलाकों में घुसा पानी, NDRF ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

पबजी खेलते हुए एक-दूसरे के नजदीक आए थे सचिन और सीमा

आपको बता दें कि पाकिस्तान की सीमा और भारत के सचिन मीणा ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए एक-दूसरे के नजदीक आए थे. उन दोनों में फिर प्यार हुआ और सचिन मीणा से मिलने सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत आई. फिलहाल वह भारत में ही है. सीमा हैदर मामले को पुलिस और एटीएस की टीम कई एंगल से जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read