Bharat Express

Seema Haider: PM मोदी, CM योगी और अमित शाह को राखी बांधना चाहती है सीमा हैदर, इन हस्तियों को भेजी राखी, जानें क्या मन्नत मांगी

Seema Haider News: सीमा हैदर का कहना है कि वो पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को राखी बांधना चाहती है. इन राजनेताओं पर देश की रक्षा-सुरक्षा की जिम्मेदारी है. ऐसे में उसने रक्षाबंधन के पर्व से पूर्व इनके लिए राखी भिजवाई हैं.

seema haidar PM Modi CM yogi

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भारतीय नागरिकता चाहती है. वो यूपी में रह रही है. उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाई है.

Seema Haider Raksha bandhan: पाकिस्‍तान से 4 बच्‍चों के साथ भारत आई सीमा हैदर लगातार चर्चा में है. सीमा यूपी के एक गांव में सचिन मीणा नाम के युवक के यहां रह रही है. दोनों एक-दूजे से प्‍यार करते हैं और उन्‍होंने शादी कर लेने का दावा भी किया है. हालांकि, चूंकि सीमा हैदर पहले से शादीशुदा है, उसने अपने पाकिस्‍तानी शौहर से तलाक नहीं लिया है और वह गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रही है, ऐसे में उसे और सचिन को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सीमा ने सरकार से गुहार लगाई है कि उसे भारत में ही रहने दिया जाए और कोई कार्रवाई न की जाए.

अभी खबर ये है सीमा हैदर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को राखी बांधना चाहती है. इसलिए उसने रक्षाबंधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियों को राखी भेजी है. बताया जा रहा है कि जिन शख्सियतों के लिए सीमा ने राखी भिजवाई है, उनकी सूची में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम भी शामिल है.हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न तो पीएमओ और न ही सीएमओ ने इसे लेकर कोई बयान जारी किया है.

रक्षाबंधन से पहले सीमा हैदर ने पोस्‍ट कीं राखी

रक्षाबंधन इस साल 30 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसमें तकरीबन एक हफ्ता ही बचा है. सीमा हैदर के वकील का कहना है- ”चूंकि वो पाकिस्‍तान से नाता तोड़ चुकी है और हिंदुस्‍तानी बनने के लिए सबकुछ करने को तैयार है, तो उसे भारत की नागरिकता दे देनी चाहिए. साथ ही उस पर कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं करनी चाहिए.” वहीं, सीमा हैदर ने रक्षाबंधन पर्व पर बोलते हुए कहा, ”मैं चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को राखी बांधूं. इन पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. इन सबके लिए मैंने रक्षाबंधन का पर्व आने से पहले ही राखी पोस्ट कर दी हैं.”

ये भी पढ़ें- UP Politics: “अगड़े लोगों की साजिश ने हमें पिछड़ा बनाया…राजभर को तो स्टूल भी नहीं मिला”, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

पाकिस्‍तानी महिला ने कहा- मैं हिंदू बन गई हूं

बताते चलें कि सीमा हैदर कुछ माह पहले नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई थी. ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक युवक, जिसका नाम सचिन मीणा है…वो सोशल मीडिया पर उसके संपर्क में आया था. दोनों का कहना है कि वे पब्‍जी खेलते थे, तभी उन्‍हें प्‍यार हो गया. और, फिर इसी प्‍यार की खातिर वे सारे नियम-कायदे भूल गए, और मिलन के बाद दोनों ने नेपाल के एक मंदिर में ब्‍याह कर लिया. हालांकि, सीमा ने मीडिया से बातचीत में कुछ ऐसे बयान दिए, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने घंटों तक सीमा और सचिन से पूछताछ की. दोनों अभी भी जांच-पड़ताल के दायरे में हैं. सीमा कहती है- अब तो वो हिंदू बन गई है और कभी भी पाकिस्‍तान वापस नहीं जाना चाहती.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read