वीडियो ग्रैब
Seema Haider: अपने प्रेम को पाने के लिए नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित अपने प्रेमी सचिन के घर पहुंचने वाली सीमा हैदर कई हफ्तों से सोशल मीडिया सनसनी बनी हुई हैं तो वहीं सीमा भी भारत के किसी भी पर्व को मनाने से नहीं चूक रही हैं. एक तरफ सीमा हैदर पर पाकिस्तान का जासूस होने का आरोप लगा है और वह लगातार जांच के घेरे में हैं तो वहीं दूसरी ओर वह इन सबसे बेपरवाह होकर हिंदू रीति-रिवाजों में रच-बस गई हैं और पाकिस्तान वापस जाने से मना कर रही हैं.
उनसे जुड़ी ताजा खबर सामने आ रही है कि उन्होंने पूरे रीति-रिवाज के साथ हरियाली तीज का त्योहार मनाया है. इस सम्बंध में उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह हरी साड़ी और हाथों में चूड़ियां, मांग में सिंदूर, हथेलियों पर मेंहदी, गले में मंगलसूत्र पहन कर पूरे हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना करती दिखाई दे रही हैं. इस मौके पर सीमा हैदर ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने बाद पति के लिए लम्बी उम्र और परिवार के लिए खुशहाली की कामना की है. इसी के साथ सीमा ने पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है . बता दें कि सीमा हैदर की प्रेम कहानी जबसे सामने आई है, तभी से वह सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं तो वहीं वह कोई भी ऐसा मौका नहीं चूक रही हैं, जब उनको भारत के प्रति अपना प्रेम जाहिर करना हो. हाल ही में 15 अगस्त पर भी उन्होंने भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया था और अब वह हरियाली तीज को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
पबजी खेलने के दौरान हुआ था दोनों को प्यार
बता दें कि सीमा पाकिस्तान से भारत आई हैं और पाकिस्तान में उनकी शादी हो चुकी थी और पहली शादी से उनके चार बच्चे हैं. वह अपने बच्चों के साथ ही भारत आई हैं और अब सचिन के साथ रह रही हैं. उनका दावा है कि वह सचिन के साथ पूरे हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर चुकी हैं. वह दोनों पबजी खेलने के दौरान मिले थे और इसी के बाद दोनों में प्यार हो गया और फिर सीमा पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गईं. वह लगातार खुद को हिंदू सभ्यता के रंग में दिखाने की कोशिश कर रही हैं. अभी तक उनकी जो भी तस्वीरें या वीडियो सामने आए हैं, उसमें वह मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए हुए दिखीं हैं. इसके अलावा वह तुलसी की पूजा करती हुई भी नजर आ चुकी हैं. हरियाली तीज के मौके पर भी सीमा ने हिंदू महिलाओं की तरह हरे रंग की साड़ी पहनी और पूजा अर्चना की है. इस दौरान उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज का पूरा ख्याल रखा है. इसी के साथ उन्होंने जय श्रीराम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं.
हिंदू होने के बाद सीमा हैदर का है ये पहला पर्व
बता दें कि जो सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सीमा हैदर कहती दिख रही हैं, “आज मैं हरियाली तीज का त्योहार अपने परिवार के साथ मना रही हूं और अपने पति की दीर्घायु के लिए पूजा कर रही हूं.” इसी के साथ वह ये भी कह रही हैं कि, “मैं अपने पूरे परिवार के साथ देश की खुशहाली और हरियाली की कामना करते हुए विश्वास करती हूं कि मोदीजी और योगीजी के नेतृत्व में देश तरक्की करेगा और खुशहाली आएगी.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.