Bharat Express

पकड़ा गया सीमा हैदर का सबसे बड़ा झूठ, UP ATS की पूछताछ में बड़े खुलासे

बयान में कहा गया कि सीमा हैदर ने यूपी के सोनौली बॉर्डर से नहीं, बल्कि सिद्धार्थनगर के रूपनहडेही-खुनवा बॉर्डर से भारत (India) में एंट्री की थी. जबकि सीमा ने कहा था कि वो सोनौली बॉर्डर के रास्ते इंडिया में एंट्री ली.

Seema Haider

Seema Haider: सचिन मीणा व सीमा हैदर

सीमा हैदर (Seema Haider)  मामले में रोज चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. यूपी एटीएस और पुलिस लगातार सीमा हैदर के साथ-साथ सचिन और उसके पिता से पूछताछ कर रही है. अब सीमा का दो बड़ा झूठ सामने आया है. डीजीपी मुख्यालय लखनऊ (Lucknow) की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सीमा हैदर ने यूपी के सोनौली बॉर्डर से नहीं, बल्कि सिद्धार्थनगर के रूपनहडेही-खुनवा बॉर्डर से भारत (India) में एंट्री की थी. जबकि सीमा ने कहा था कि वो सोनौली बॉर्डर के रास्ते इंडिया में एंट्री ली. वहीं, सीमा बार-बार कहती रही है कि सचिन और उसकी मुलाकात 2019 में हुई जबकि उसकी मुलाकात 2020 में हुई थी. यूपी एटीएस को किसी बड़े साजिश की आशंका है. आखिर सीमा और सचिन ने ये झूठी कहानी क्यों रची इस बात की जांच चल रही है. इससे साफ पता चलता है कि सीमा और सचिन ने झूठी कहानी रची है. उधर नेपाल में जब न्यू विनायक होटल के कमरा नंबर 4 की डिटेल निकाली गई तो पता चला कि सचिन और सीमा दोनों फर्जी एड्रेस और नाम के सहारे रह रहे थे. सीमा ने अपने आपको सचिन की पत्नी बताया था.

सवालों के घेरे में यूपी पुलिस

बता दें कि यूपी पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं कि पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आकर सीमा यूपी में इतने दिनों तक रहीं, लेकिन पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं हुई. हालांकि, यूपी के एसडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि “एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. यह मामला दो राष्ट्रों के बीच का है, जब तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल जाते तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. एक बार वह जेल जा चुकी है और जमानत पर है, अब उसे बाहर भेजने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने सीमा हैदर को लेकर बार्डर पर किसी चूक से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा चूक नहीं है. किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता है कि कौन कहां से है. उन्होंने कहा कि नेपाल का बॉर्डर खुला हुआ है. दोनों देश के लोग बिना पासपोर्ट के इधर से उधर आ जा सकते हैं. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर से यूपी ATS ने की 8 घंटे तक पूछताछ, किए कई चौंकाने वाले खुलासे, दिल्ली-NCR के कई लड़कों से था संपर्क

पूछताछ में होंगे कई खुलासे

सचिन के प्यार में ‘सीमा’ पार कर भारत आई सीमा फिलहाल यूपी एसटीएफ की हिरासत में है. एटीएस ने कल सीमा और सचिन से करीब 10 घंटेतक पूछताछ की थी. यूपी एटीएस को शक है कि सीमा के मार्फत कहीं कोई पाकिस्तानी हैंडलर किसी बड़े साजिश को अंजाम तक पहुंचाने में तो नहीं लगा है.पूछताछ में यह पड़ताल की जा रही है कि उसके मायके और ससुराल में कौन-कौन लोग हैं और उनका के क्या-क्या प्रशासनिक कनेक्शंस हैं. यूपी एटीएस सीमा के बीना वीजा बच्चों समेत भारत में प्रवेश करने की जांच परत-दर-परत कर रही है. उसके और उसके बच्चों के पासपोर्ट की भी जांच हो रही है. सीमा के पास पड़े सारे डॉक्यूमेंट्स भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं, ग्रेटर नोएडा रबूपुरा थाने के थाना प्रभारी को भी बुलाया गया और शुरुआती जांच में मिले सबूत लिए गए.

 

-भारत एक्सप्रेस

Also Read