सड़क हादसे, में मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां बाइक पर अपने बेटे के साथ जा रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक का नाजुक हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब गढ़ीपुख्ता इलाके के गांव पेलखा निवासी रितु (45) अपने बेटे आकाश के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से अपने घर वापस लौट रही थी. जब वो दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पहुंचे तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया. बाइक के अनियंत्रित होने के कारण मां और बेटा दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रुप से घायल हो गए. महिला को गहरी और गंभीर चोटे आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.