Bharat Express

राजस्थान: सीकर में पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत

बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी, तभी अनियंत्रित होकर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में पुलिया से टकरा गई. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त बस.

राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में मंगलवार को एक बस पुलिया से टकरा (Sikar Bus Accident) गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी. इस दौरान बस अनियंत्रित होकर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में पुलिया से टकरा गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीकर के कल्याण अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

सीएम और डिप्टी सीएम ने जताया दुख

सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें. ओम शांति.”

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Dy CM Divya Kumari) ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे की खबर में कई लोगों की हुई असमय मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें. इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

पुलिस और अधिकारी अस्पताल में मौजूद

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और राहत कार्यों का जायजा लिया. प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं. मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की जा सकती है. स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस और अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं, ताकि घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा सके.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read