Bharat Express

रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मामले में SIT ने शुरू की जांच, जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को नोटिस जारी

प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बी के सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी को भेजा गया.

Prajwal Revanna

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना

Prajwal Revanna Sex Scandal Case: कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे जेडीएस के विधायक एच डी रेवन्ना और उनके बेटे सांसद प्रज्वल रेवन्ना को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने नोटिस जारी किया. एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी ने पेश होने के लिए कहा है. रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को हासन जिले के होलेनरसिपुरा थाने में एक मामला दर्ज किया गया था.

एसआईटी ने शुरू की जांच

पिता-पुत्र पर आईपीसी की धारा 354ए (यौन शोषण), 354डी (पीछा करना), 506 (धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया. प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े करीब 3 हजार अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बी के सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी को भेजा गया.

विदेश जा चुके हैं प्रज्वल रेवन्ना

प्रज्वल रेवन्ना देश में नहीं हैं और बताया जाता है कि 26 अप्रैल को कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद वह विदेश चले गए. प्रज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा-जद (एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जहां शुक्रवार (26 अप्रैल) को मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ें- ईडी ने चावल घोटाला मामले में मार्कफेड के पूर्व एमडी को किया गिरफ्तार, जानें, कितने करोड़ का हुआ Scam

महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप

बता दें कि रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था कि रेवन्ना ने उसके साथ यौन शोषण किया है. इसके अलावा प्रज्वल रेवन्ना उसकी बेटी को वीडियो कॉल करके अश्लील बातें करते थे. अब पीड़िता ने अपनी और बेटी की जान को खतरा भी बताया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read