Bharat Express

राजस्थान कांग्रेस में बरकरार हैं सिरफुटव्वल के हालात, अशोक गहलोत के तीन वफादार  विधायकों को कारण बताओ नोटिस

गहलोत के तीन विधायकों पर कार्रवाई

जयपुर-राजस्थान कांग्रेस में मचे सिरफुटव्वल को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत के वफादार विधायकों के पेच कसने शुरू कर दिये हैं. विधायकों की बगावत को लेकर कई पार्टी नेता अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.यहां तक कहा जा रहा है कि इन विधायकों को बगावती रुख अपनाने के लिए गहलोत ने ही उकसाया था. इस बीच कांग्रेस हाईकमान ने गहलोत के तीन वफादार विधायकों के खिलाफ अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनसेस  10 दिन के अंदर इस पर जवाब मांगा गया है.

राजनीतिक ड्रामे पर  रिपोर्ट

गौरतलब है कि रविवार को राजस्थान में मचे बवाल के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्य प्रभारी अजय माकन विधायक दल की बैठक करने जयपुर पहुंचे थे हालांकि, गहलोत खेमे के विधायकों ने मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया था. इसके साथ ही तीन विधायकों ने एक मीटिंग कर अगले मुख्यमंत्री के लिए एक प्रस्ताव पास किया. अजय माकन ने राज्य में चल रहे इस राजनीतिक ड्रामे पर एक रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपी थी, जिसमें 3 विधायकों पर कार्रवाई की सलाह दी गयी थी.इस लिस्ट में जिन 3 लोगों का नाम शामिल हैं उनमें चीफ व्हिप महेश जोशी, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठोड़ और शांति धारीवाल हैं.शांति धारीवाल के आवास पर ही विधायकों की बैठक हुई थी. अब पार्टी ने इसे घोर अनुशासनहीनता बताते हुए उनके खिलाफ एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जिस पर उन्हें 10 दिन के अंदर जवाब देना होगा.

विधायकों ने अपनी मांगों की एक सूची केन्द्रीय नेतृत्व के सामने रखी, जिसमें कहा गया कि अगर गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुनने का अधिकार दिया जाए. राजस्थान में मचे इस घमासान के बाद यह साफ नहीं हो पा रहा है कि अब गहलोत कांग्रेस के अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हैं या नहीं. हालांकि, इस सबके चलते गांधी परिवार सालों से वफादार रहे अशोक गहलोत से खफा हैं.खुद सोनिया गांधी भी अशोक गहलोत के रवैये से नाखुश बताई जाती हैं .

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read