Bharat Express

Amethi News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पति के साथ हवन-पूजन कर किया गृहप्रवेश, जानें कितना बड़ा है भाजपा सांसद का आलीशान मकान

Lok Sabha Elections-2024: अमेठी में स्मृति ईरानी का घर बन जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. अब वह यहीं पर रहकर लोगों की समस्याएं सुनेंगी.

फोटो-सोशल मीडिया

Smriti Irani’s New house In Amethi: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा की सांसद स्मृति ईरानी ने गुरुवार को हवन पूजन के साथ अपने नए घर में गृह प्रवेश कर लिया है. इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता व मंत्री मौजूद रहे. बता दें कि 2021 में अमेठी के गौरीगंज तहसील के मेदन मवई गांव में 11 बिस्वा जमीन केंद्रीय मंत्री ने खरीदी थी. इसी के बाद से यहां पर आलीशान मकान का निर्माण हो रहा था. अब मकान बनकर तैयार होने के बाद भाजपा सांसद ने गृह प्रवेश किया है.

इस मौके पर उज्जैन से आए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा गृह प्रवेश की पूजा संपन्न कराई गई. बता दें कि, स्मृति ईरानी ने पहली बार 2014 में अमेठी से चुनाव लड़ा था, लेकिन पहली बार वह चुनाव हार गई थीं. फिर भी वह अमेठी आती रहीं और नतीजतन 2019 के चुनाव जीत गईं. यहां पर उनकी पहचान एक जुझारू नेता की है. अब उन्होंने अमेठी में अपना घर बनवा लिया है. बीते दिनों उन्होंने यहां के पूर्व सांसद राहुल गांधी को फिर से अमेठी में चुनाव लड़ने की चुनौती दी. बता दें कि स्मृति ईरानी का पूरा घर 11 बिस्वा जमीन पर बना हुआ है. इस मौके पर सांसद के साथ उनके पति जुबिन ईरानी भी मौजूद रहे तो वहीं इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पासी, जिलाधिकारी निशा अनंत, एसपी डॉ इलमारन समेत भाजपा जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. तो वहीं लोकसभा चुनाव से पहले यहां बनकर तैयार हुए भाजपा सांसद के मकान को लेकर कहा जा रहा है कि अब स्मृति ईरानी यहीं पर रहेंगी और चुनाव की तैयारी करेंगी.

ये भी पढ़ें-Basti News: पेशाब करने वालों को रोकने के लिए दीवार पर लगवाई देवी-देवताओं की तस्वीर…हिंदू संगठनों ने किया विरोध

भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

अमेठी में स्मृति ईरानी का घर बन जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. माना जा रहा है कि अब लोगों को उनसे मिलने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि अब वह यहीं पर रहकर जनता की समस्या सुनेंगी. इसी वजह से भाजपा सांसद ने यहां पर अपना घर बनवाने का निर्णय लिया था जो कि इस बार के लोकसभा चुनाव से पहले ही बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने 2021 में घर बनवाने के लिए 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी और 29 जुलाई 2021 को उनके बेटे ने विधि विधान से भूमि पूजन किया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read