Bharat Express

शराबबंदी वाले राज्य में शराब तस्करी के लिए ‘तगड़ी जुगाड़’, तस्वीरें देख हैरान हो जाएंगे आप

liquor smuggling exposed

लकड़ी के दरबाजों में शराब तस्करी

बिहार में शराबबंदी की बावजूद शराब को बिहार तक पहुंचाने के लिए कोई ना कोई अनोखा जुगाड़ निकाल लिया जाता है. खासतौर पर जब किसी शराबबंदी वाले राज्य में शराब पहुंचानी होती है तो तस्कर हर तरह के ताल-मेल इस्तेमाल कर शराब को किसी भी तरह से अपने मिशन पर पहुंचाने की कोशिश करते है. अब शराब तस्करी का ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इस बार लकड़ी के दरवाजों की आड़ में  शराब छुपाकर बिहार पहुंचाने की कोशिश हो रही थी.

तस्करी का कैसे हुआ खुलासा ?

बता दें कि जब तस्कर लकड़ी के दरबाजों में शराब की बोतलों को छुपाकर बिहार पहुंचाने का काम कर कहे थे. तभी दिल्ली पुलिस ने इसका पर्दाफाश कर दिया. बताया जा रहा है कि एक टेंपो में 6 लकड़ी के दरवाजे बरामद हुए हैं. लकड़ी के दरवाजों में शराब छिपाई गई थी. पुलिस को सूचना मिली थी शराब की बोतलों को टेंपों में ले जाया जा रहा है. लाखों रुपए की इस अवैध शराब को तस्करी करके बिहार में सप्लाई किया जाना था. लेकिन उससे पहले ही आउटर नॉर्थ जिला की पुलिस ने टेंपो को पकड़ लिया.

2 तस्कर हुए गिरफ्तार

पुलिस ने अपने एक्शन के दौरान मौक से 2 तस्करों का गिरफ्तार किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जानकारी में जुट गई है कि कब से तस्करी हो रही थी. पुलिस के मुताबिक, जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम अवैध शराब की सप्लाई की गतिविधि को रोकने के लिए लगी हुई थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टेंपो में लादकर पंजाब ब्रांड की शराब की बोतलों को दो तस्कर लकड़ी के दरवाजे में छिपाकर दिल्ली से बिहार लेकर जा रहे हैं.

शराब लोडिंग टेंपो को ट्रैप लगाकर पकड़ा

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब लोडिंग टेंपो को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया था. पुलिस ने जनता फ्लैट सेक्टर 25 रोहिणी के पास ट्रैप लगाकर एक टेंपो को रोका. जिसके बाद टेंपो की जांच की गई तो पता चला कि प्लाईवुड के दरवाजे लदे हुए थे. सभी दरवाजों को छेनी और हथौड़े की मदद से खोल कर देखा तो उसमें शराब की कई ब्रांडेड बोतल मिलीं हैं. पुलिस अब आगे मामले की जांच में जुट गई है.

– भारत एस्कप्रेस

Bharat Express Live

Also Read