प्रतीकात्मक तस्वीर
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. उधर एक के बाद एक दूसरे शहरों से भी जहरीली शराब से मरने वालों की खबरें आ रही हैं. बिहार के ही छपरा जिले के बाद अब अगली खबर इसके सिवान और बेगूसराय जिले से है.
बात करें छपरा जिले में इससे होने वाली मौतों की तो यहां मरने वालों का आकंड़ा बढ़ते हुए अब 73 तक पहुंच गया है. जबकि प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 34 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है. छपरा जिला प्रशासन द्वारा अधिकारिक तौर पर अभी 34 मौतों का आंकड़ा ही दिया जा रहा है. वहीं छपरा में मरने वालों के घरों में मातम पसरा हुआ है.
छपरा के सदर अस्पताल में जहरीली शराब से अब तक 31 लोगों की मोत हो चुकी है तो पटना में 3 मरीजों की मौत हुई है. एक तरफ जिला प्रशासन जहां 34 मौतों का आकड़ा दे रहा है, वहीं गैर सरकारी संगठनों के अनुसार अब तक 73 से अधिक लोगों की मौत इस कांड में हो चुकी है. माना जा रहा है कि अधिकांश लोगों ने बिना पोस्टमार्टम के ही कई लाशों को जला दिया है.
कई लोगों ने गवांई अपनी आंखें
यहां के मशरक थाना क्षेत्र से मशरक तख्त, बहरौली बेनछपरा घोघियां, यदू मोड़, पचखंडा, गंगौली, गोपालवाड़ी, हनुमानगंज तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला और महुली के साथ अमनौर और मढौरा में कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौतें हुई हैं. वहीं अब तक आई खबर के अनुसार जहरीली शराब की वजह से कई लोगों ने अपने आंखों की रोशनी भी गंवा दी हैं. इन लोगों का भी स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
दूसरे शहरों में भी हुई मौतें
छपरा जहरीली शराबकांड में पिछले 12 घंटे से कोई नया मरीज नहीं आया है. इसे लेकर प्रशासन द्वारा कुछ राहत महसूस की जा रही है. आपको बता दें कि छपरा जिले के अलावा सीवान और बेगूसराय में भी जहरीली शराब से हुई मौतों की वजह से कोहराम मचा हुआ है. केवल सीवान में ही दो दिनों के भीतर संदिग्ध परिस्थिती में पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
इन मौतों की वजह भी जहरीली शराब को माना जा रहा है. मात्र दो दिनों में हुई इन मौतों से सीवान में हाहाकार मचा हुआ है. मरने वाले इन पांच लोगों में एक चौकीदार भी शामिल है. मृतकों के परिजनों के अनुसार इनकी मौत भी जहरीली शराब पीने के कारण ही हुई है.
बात करें इन पांच लोगों की तो इनमें से शंभु यादव नामक एक शख्स का जिला प्रशासन की देखरेख में पोस्टमार्टम हुआ है. जबकि दो लोगों का दाह संस्कार उनके परिवार वालों ने कर दिया है. वहीं दो लोगों का शव अभी गांव में ही था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.