Bharat Express

UP Nikay Chunav Results: गोरखपुर में डाले गए वोटों से हुई ज्यादा गिनती? अखिलेश ने लगाया धांधली का आरोप, रिकाउंटिंग कराने की मांग

UP Politics: प्रदेश में 4 और 11 मई को निकाय चुनाव हुए थे. शनिवार को प्रदेश के 75 जिलों के 353 केंद्रों पर करीब 35 हजार कर्मचारी मतगणना की है.

AKHILESH YaDAV

अखिलेश यादव (फोटो ट्विटर)

UP Nikay Chunav- 2023 Results: जहां यूपी निकाय चुनाव में प्रदेश की सभी 17 मेयर सीटों पर कब्जा कर भाजपा जश्न मना रही है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर में डाले गए वोटों को लेकर धांधली का आरोप लगाया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है, “गोरखपुर में डाले गये वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जाँचे और गलत पाये जाने पर रिकाउंटिंग करवाए.”

बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण के लिए 4 मई को मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग की गई थी. जहां पहले चरण में 9 मंडल के 37 जिलों और 10 नगर निगमों में वोटिंग हुई थी तो वहीं 11 मई तो दूसरे चरण के लिए 9 मंडल के 38 जिलों 7 नगर निगमों पर मतदान हुआ था. इसी चुनाव के परिणाम के लिए शनिवार को काउंटिंग जारी है. प्रदेश के 75 जिलों के 353 केंद्रों पर करीब 35 हजार कर्मचारियों ने मतगणना में हिस्सा लिया और शाम तक रिजल्ट आया.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav- 2023 Results: सीएम योगी का चला जादू, सभी 17 मेयर सीटों पर BJP का कब्जा, सपा-कांग्रेस को बड़ा झटका

मतगणना परिणाम आने के बाद प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा के मेयर प्रत्याशियों ने कब्जा किया और सपा सहित कांग्रेस व बसपा को मुंह की खानी पड़ी. तो वहीं तमाम दावों के बावजूद मेयर पद के लिए एक भी सीट न मिलने पर बौखलाए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर में वोटों के गिने जाने में धांधली का आरोप लगा दिया है. उन्होंने ट्विटर पर ट्विट कर भाजपा पर निशाना साधा है और चुनाव आयोग से फिर से गिनती कराए जाने की मांग करते हुए कहा है कि “गोरखपुर में डाले गये वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जाँचे और गलत पाये जाने पर रिकाउंटिंग करवाए.” बता दें कि पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 11 मई को हुए दूसरे चरण की वोटिंग में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read