सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो फाइल)
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस साल के आखिर में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल क्षेत्रीय दल इन राज्यों में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. जिसमें समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीधी जिले की धौहनी विधानसभा सीट से विश्वनाथ सिंह गौड़ मरकाम और चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गौड़ को उतारा है.
सपा ने घोषित किए अपने उम्मीदवार
सपा ने पिछले सप्ताह यूपी की सीमा के पास बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल बेल्ट की मेहगांव, भांडेर, निवाड़ी और राजनगर सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा की थी. यहां की आसपास सीटों पर 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 6 सीटों में 3 पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा अन्य सीटों पर कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे स्थान पर रही थी. ऐसे में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही सपा बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देगी.
सपा ने गठबंधन में चुनाव लड़ने से किया इनकार
मध्य प्रदेश के सपा प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि “किसी भी राज्य में गठबंधन का निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करता है. अभी तक पार्टी अध्यक्ष की तरफ से गठबंधन को लेकर कोई अभी फैसला नहीं लिया गया है. सपा का ये निर्णय उस समय आया है जब यूपी में घोसी विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. जिसमें कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारने से इनकार किया है. यहां पर कांग्रेस ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है.
कांग्रेस ने दर्ज की थी जीत
राजनगर विधानसभा सीट की बात करें तो 2018 में कांग्रेस ने बीजेपी को सिर्फ 792 वोटों से हराकर सीट पर कब्जा किया था. तब सपा उम्मीदवार को 23 हजार 783 वोट मिले थे. वहीं सपा निवाड़ी सीट पर दूसरे स्थान पर रही थी. जाहिर है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में है, जबकि सपा का जनाधार काफी कम है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.