Bharat Express

‘कमोड की सीट बंद कर बैठ जाइये…’ मुंबई-बेंगलुरु फ्लाइट में टाॅयलेट में बैठ पैसेंजर ने पूरी की यात्रा

SpiceJet Mumbai Bengaluru Flight: मंगलवार को स्पाइसजेट की मुंबई-बेंगलुरु उड़ान के दौरान एक यात्री फ्लाइट के टाॅयलेट में फंस गया. यात्री ने पूरे 1 घंटे की यात्रा टाॅयलेट में बैठकर की.

SpiceJet Mumbai Bengaluru Flight

उड़ान के दौरान टाॅयलेट में फंसा रहा यात्री.

SpiceJet Mumbai Bengaluru Flight: मुंबई से बेंगलुरु जा रही उड़ान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस फ्लाइट के टाॅयलेट में एक यात्री बुरी तरह फंस गया वह फ्लाइट के लैंड होने के बाद ही बाहर आ सका. उसने एक घंटे से ज्यादा की यात्रा के दौरान अपना पूरा समय टाॅयलेट में ही बिताया. घटना के बाद स्पाइसजेट ने माफी मांगी है. घटना 16 जनवरी की है.

जानकारी के अनुसार यात्री मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान में सवार हुआ. विमान के उड़ान भरने से पहले वह टाॅयलेट में गया. इसके बाद जब उसने बाहर आने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला. यात्री ने काफी कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने गुरुवयूर मंदिर में की पूजा-अर्चना, थोड़ी देर में केरल को देंगे 4000 करोड़ की सौगात

क्रू मेंबर्स ने ऐसे की मदद

काफी कोशिशों के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुल तो यात्री ने क्रू मेंबर्स से दरवाजा खुलवाने की अपील की. लेकिन कई कोशिशों के बाद भी दरवाजा नहीं खुल सका. इसके बाद यात्री को टाॅयलेट में ही रुकने के लिए कहा गया. इसके बाद जब फ्लाइट बेंगलुरु पहुंची तो टैक्नीशियन की मदद से उसे दरवाजा खोलकर बाहर निकाला गया.

लैंडिंग के बाद इंजीनियर ने खोला दरवाजा

हालांकि जब काफी कोशिशों के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो क्रू मेंबर्स ने एक नोट लिखकर अंदर दरवाजे के नीचे से अंदर भेजा. जिसमें लिखा था हम दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे हैं. घबराइए मत, कुछ ही मिनटों में प्लेन लैंड हो जाएगा. आप कमोड की सीट बंद करके उसके उपर आराम से बैठ जाए. लैंडिंग के बाद प्लेन का दरवाजा खुलते ही इंजीनियर आ जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Mahua Moitra: पहले सांसदी गई, अब जबरन छीना जाएगा बंगला, महुआ मोइत्रा को जारी किया गया बेदखली का नोटिस

एयरलाइंस ने मांगी माफी

घटना के बाद एयरलाइंस ने माफी मांगी है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि प्लेन के टाॅयलेट के लाॅक में खराबी के कारण दरवाजा नहीं खुल पाया. ऐसे में यात्री को पूरी यात्रा टाॅयलेट में रहकर ही करनी पड़ी. एयरलाइंस ने कहा कि हमने पूरी यात्रा के दौरान यात्री को जरूरी मदद मुहैया कराई.

Bharat Express Live

Also Read

Latest