Bharat Express

रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे विदेशी राजनेता, बोले- यहां आकर अच्छा महसूस हो रहा

Sri Lanka MP Namal Rajapaksa In Ayodhya: श्रीलंका के सांसद नमल राजपक्षे और फिजी के डिप्टी पीएम विमान प्रसाद अपनी पत्नी के साथ अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने पहुंचे.

Sri Lanka MP Namal Rajapaksa In Ayodhya

रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे श्रीलंका के सांसदे नमल राजपक्षे.

Sri Lanka MP Namal Rajapaksa In Ayodhya: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश-विदेश से लगातार भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद सूरीनाम और नेपाल के डेलिगेशन ने सबसे पहले रामलला के दर्शन किए थे. गुरुवार 8 फरवरी को फिजी के डिप्टी PM विमान प्रसाद एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रामलला के दर्शन किए. वहीं शुक्रवार 9 फरवरी को श्रीलंका के सांसद नमल राजपक्षे ने भी अयोध्या के दर्शन किए.

रामलला के दर्शन करने के बाद नमल राजपक्षे ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए हैं. उन्होंने कहा कि भारत केे साथ श्रीलंका के रिश्ते पहले कहीं ज्यादा मजबूत हुए हैं. उन्होंने दक्षिण भारतीय लोग बड़ी संख्या में श्रीलंका आते-जाते रहते हैं.

श्रीलंकाई सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ

नमल राजपक्षे ने दर्शन के बाद पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि पीएम खुद मंदिर बनवाने और उसके उद्घाटन कार्य से जुड़े और इसे पूरा किया. मैं और मेरी पत्नी यहां आए और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया हमें अच्छा महसूस हो रहा हैं. हम श्रीलंका से आते हैं जो कि रामायण का हिस्सा था. बौद्ध संस्कृति भारत से ही निकल कर पूरी दुनियाभर में फैली है ऐसे में हम लोग धार्मिक आधार पर भी आपस में जुड़े हैं.

बता दें कि नमल राजपक्षे श्रीलंका के पूर्व प्रेसिडेंट महिंदा राजपक्षे के बेटे हैं. इससे पहले वे कुशीनगर भी आए थे. कुशीनगर को भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थल माना जाता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read