Bharat Express

पाक में ही हिंदू बन गई, रखने लगी थी करवाचौथ का व्रत, भारत आते वक्त नेपाल बॉर्डर पर सीमा हैदर ने क्या बताया था?

Seema Haider: पाकिस्तानी लोगों द्वारा की जा रही आलोचनाओं पर सीमा ने कहा कि वे लोग केवल अपनी नफरत निकाल रहे हैं.

Seema Haider

Seema Haider: सचिन मीणा व सीमा हैदर

Seema Haider: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस पूछताछ कर चुकी है. एटीएस की टीम सचिन मीना, उसके पिता और सीमा हैदर से घंटों पूछताछ कर चुकी है. सीमा हैदर की लव स्टोरी पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में चर्चा का विषय बनी हुई है. खासकर भारत में सीमा हैदर की कहानी पर कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा है और ये लोग सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक जता रहे हैं. सीमा हैदर नेपाल से कैसे भारत पहुंची और बॉर्डर पार करते समय सुरक्षाकर्मियों को अपनी पहचान क्या बताई थी? एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान सीमा ने पूरी बात बताई है.

सचिन दोबारा लेने के लिए नहीं पहुंचे थे, ऐसे में वो अपने चार बच्चों के साथ सीधे सचिन के घर तक कैसे पहुंचीं और नेपाल से भारत आने में किसने मदद की? इन सवालों पर सीमा हैदर का कहना था, “जैसा बताया जा रहा है, उतना भी मुश्किल नहीं था. हमारे पाकिस्तान में एक कहावत है- अंधा भी मुल्तान ढूंढ लेता है… मेरे पास तो आंखें थीं. दुबई में मेरा कोई काम नहीं था. मुझे टिकट ही ऐसा मिला था कि फ्लाइट दुबई गई और फिर वहां से नेपाल…”

भारत आते वक्त बॉर्डर पर क्या पाकिस्तानी पहचान बताई थी? इस सवाल पर सीमा ने कहा, “नहीं, मैंने पाकिस्तानी पहचान नहीं बताई थी. मैंने अपने पति सचिन का नाम लिया था कि मैं उनके पास जा रही हूं. मैंने नोएडा का पता दिया था और अपना नाम सीमा बताया था. मैंने बच्चों के नाम (हिंदू नाम…) बताए थे.”

पाक में ही हिंदू बन गई थी

सीमा का कहना है कि वह भारत आकर हिंदू नहीं बनी. सीमा का कहना है कि पिछले साल करवाचौथ से लेकर मन और दिमाग से वह हिंदू थी. सीमा हैदर ने आगे कहा, “मैंने यहां आने के बाद साड़ी पहनना शुरू नहीं किया, पाकिस्तान में रहते हुए मैंने दो बार करवाचौथ मनाया और मेरे पास उस दौरान की दो साड़ियां हैं. इसके फोटो-वीडियो मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी हैं. मैंने पाकिस्तान में रहते हुए भी साड़ी पहनी है.”

ये भी पढ़ें: Manipur Video: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाले वीडियो पर भड़की भीड़, मुख्य आरोपी के घर को लगाई आग

पाकिस्तानी लोगों द्वारा की जा रही आलोचनाओं पर सीमा ने कहा कि वे लोग केवल अपनी नफरत निकाल रहे हैं. क्या अपने भाई से इस दौरान कभी बात नहीं हुई जो पाकिस्तानी फौज में है. इस पर सीमा ने कहा कि मेरी कोई बात नहीं हुई है और न ही अपने भाई से मैं कभी बात करूंगी.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read