Bharat Express

देवबंद रेलवे स्टेशन पर दो गुटों में जमकर पथराव,एक महिला सहित दो लोग घायल

देवबंद रेलवे स्टेशन पर दो गुटों में पथराव

सहारनपुर के देवबंद में रेलवे स्टेशन पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. देवबंद में दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन के पहुंचते ही दो गुटों में जमकर पथराव हुआ. इस पत्थरबाजी में एक महिला यात्री समेत दो लोग घायल हो गए है. पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और इस वारदात में शामिल भाग रहे युवकों को हिरासत में लिया, जबकि घायल यात्रियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह 11:30 बजे दिल्ली हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन जैसे ही देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो युवकों के दो गुटों में झगड़ा शुरू हो गया. एक दर्जन से अधिक युवकों ने रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थर उठाकर फेंकना शुरू कर दिया. जिसमें स्टेशन पर बैठे देवबंद के बाबूपुर गांव निवासी नितिन राठी पत्थर लग गई जिसमें  वह घायल हो गया. वहीं एक महिला यात्री के पैर में भी पत्थर लगने से वह घायल हो गई.

स्टेशन पर पत्थरबाजी से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस को देख पत्थर फेंकने वाले युवक भागने लगे, जिनमें से पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में ले लिया.घटना के असल कारणों का पता नहीं चला है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read