संभल में सर्वे टीम पर हमला.
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची टीम पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इसके साथ ही पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए एक सर्वेक्षण दल के पहुंचने पर पथराव की घटना हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने… pic.twitter.com/uu2W4mgBT0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2024
19 नवंबर को भी हुआ था सर्वे
इससे पहले, वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका दायर करने के बाद, 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया.
डिप्टी सीएम का बयान
सर्वेक्षण दल पर हुए पथराव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “न्यायालय के आदेश का पालन करवाना ये सरकार और पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है. उसका पालन करवाया जाएगा और जो न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बाधा डालेंगे उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई होगी.”
शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा-DM
संभल डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बताया, “सर्वे पूर्ण हो चुका है और सर्वेक्षण टीम को हमने सुरक्षित अपनी जगह पर पहुंचा दिया है. स्थिति नियंत्रण में है. जो भी शरारती तत्व हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.