सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
Sukhwinder Singh Sukkhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शपथ ग्रहण किया. उनके साथ मुकेश अग्निहोत्री ने भी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के तौर शपथ ग्रहण किया. इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गाधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण समारोह के मंच प्रतिभा सिंह भी पहुंची, जिनका स्वागत राहुल गांधी गले लगाकर किए. इस दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां को प्रियंका गांधी ने मंच पर गले लगाया. शपथ ग्रहण से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की थी. प्रतिभा सिंह के मुलाकात के बाद सुक्खू ने कहा कि प्रतिभा सिंह राज्य में पार्टी की मुखिया हैं. सभी उनके मार्गदर्शन में काम करते हैं.
शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पहाड़ी नाटी और वाद्य यंत्रों के साथ लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया. रिज ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह में काफी संख्या में समर्थक पहुंचे, समर्थकों में जश्न का माहौल था. शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां संसार देवी शिमला के संजोली हेलीपैड पर पहुंची. यहां सुक्खू ने उनकी अगवानी की. उनकी मां ने कहा कि उनका बेटा एक सेवादार है और वह लोगों की सेवा करता रहेगा.
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम सभी बहुत खुश हैं. हमने जो भी वादा किया है, हम उसे जल्द से जल्द लागू करना चाहते हैं.
शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।#HimachalCM pic.twitter.com/J6iy6A4HOY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2022
ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh: सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दोपहर लेंगे हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ, राहुल गांधी भी रहेंगे मौजूद
LIVE: Himachal Pradesh CM Swearing-in ceremony. #कांग्रेस_के_साथ_हिमाचलhttps://t.co/a3M55E3mXE
— Himachal Congress (@INCHimachal) December 11, 2022
हर वादा पूरा करेंगे- मुकेश अग्निहोत्री
कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पहली बार राज्य को उपमुख्यमंत्री मिला है. हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोई भी परिंदा चोंच नहीं मार सकेगा. जो वादे हमने किए हैं उसे पूरा करेंगे. उन्होने कहा कि हम पहली कैबिनेट में OPS को लागू करेंगे. महिलाओं को 1500 रुपए. इसके साथ ही एक लाख नौकरियों, जो प्रियंका गांधी जी का वायदा है उसे पूरा करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.