सुनीता केजरीवाल.
Kejriwal Ko Ashirwad’ campaign Launched: आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार 29 मार्च को केजरीवाल को आशीर्वाद कैंपेन लाॅन्च किया है. सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको वाट्सऐप नंबर 8297324624 दे रही हूं. आप इस नंबर पर मैसेज भेजकर अरविंद को आशीर्वाद भेज सकते हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सुनीता केजरीवाल अरविंद जी की धर्मपत्नी कल केजरीवाल ने जो कोर्ट में कहां वो आपने सुना होगा. अगर नहीं सुना तो एक बार सुनिए. उन्होंने जो कोर्ट के सामने कहा है उसके लिए हिम्मत चाहिए. वो सच्चे देशभक्त हैं. बिल्कुल ऐसे ही हमारे सैनानी अंग्रेजों से लड़ते थे.
सुनीता ने कहा कि मैं पिछले 30 साल से उनके साथ हूं. उनमें देशभक्ति की भावना रोम-रोम में बसी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की सबसे भ्रष्टाचारी और तानाशाही ताकतों को ललकारा है. आप सभी अरविंद जी को अपना बेटा और भाई कहा है, क्या आप इस लड़ाई में अपने भाई और बेटे का साथ नहीं देंगे.
अरविंद जी को मैसेज जरूर भेजें- सुनीता
सुनीता ने आगे कहा कि मैं आपको वाट्सऐप नंबर दे रही हूं. वाट्सऐप नंबर 8297324624 है. आज से हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं. जिसका नाम केजरीवाल को आशीर्वाद है. इस नंबर पर आप केजरीवाल को आशीर्वाद, दुआएं और प्रार्थनाएं भेज सकते हैं. आप किसी भी पार्टी से हों अरविंद जी को मैसेज जरूर भेजें. सभी युवा, महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, अमीर अरविंद जी को कुछ न कुछ जरूर लिखें. इसके साथ ही इस नंबर का खूब प्रचार करें.
ये भी पढ़ेंः बिहार में इस बार पत्नियों के सहारे मैदान में उतरे बाहुबली… जानें किन सीटों पर पेश कर रहीं चुनौती
ईडी भाजपा की राजनीति हथियार
उधर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने पार्टी मुख्लायल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी भाजपा के राजनीति हथियार के तौर पर काम कर रही है. वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के फोन के पासवर्ड जानकर आप पार्टी की रणनीति के बारे में जानना चाहती है. उन्होंने कहा कि सीएम के फोन का पासवर्ड ईडी नहीं बल्कि भाजपा जानना चाहती है.
ये भी पढ़ेंः बिहार मे राजद, कांग्रेस और अन्य दलों के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानें किसे मिली कितनी सीटें
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.