Bharat Express

वकीलों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने शुरू की ये खास सुविधा, Whatsapp पर तत्काल मिलेंगी ये 3 जानकारी

Supreme Court Special WhatsApp Service: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि 75वें साल में सुप्रीम कोर्ट ने न्याय तक पहुंच को मजबूत करने के लिए एक पहल शुरू की है.

Supreme Court and WhatsApp

सुप्रीम कोर्ट और व्हाट्सऐप.

Supreme Court Special Service: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ टेक्नोलॉजी पर जोर देते आ रहे हैं. उनका एक ही लक्ष्य है कि कैसे सभी अदालतों को तकनीकी तौर पर मजबूत किया जाए. सुप्रीम कोर्ट में वाई-फाई, वर्चुअल सुनवाई की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा सीजेआई द्वारा एक और क्रांतिकारी कदम उठाया गया है.

सीजेआई ने कहा कि अब एडवोकेट/पार्टी इन पर्सन अपने केस की फाइलिंग, कोर्ट की कॉज लिस्ट, आदेश/फैसले की जानकारी ह्वाट्सऐप मैसेज के जरिये भी हासिल कर पाएंगे. सीजेआई ने कहा कि किसी मामले से जुड़े सभी पक्षकार वेबसाइट के अलावा अपने मोबाइल फोन भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पढ़ पाएंगे.

ह्वाट्सऐप सुविधा

इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का अधिकारिक ह्वाट्सऐप नंबर 8767687676 होगा. इस मोबाइल नंबर पर सभी बार मेंबर अपने मोबाइल पर ह्वाट्सऐप मैसेज के जरिये कॉज लिस्ट हासिल कर पाएंगे. सीजेआई ने कहा कि ये छोटी सी पहल न्याय सुलभ करने और इसकी प्रकिया को पारदर्शी बनाने में सार्थक कदम साबित होगी. सीजेआई के इस कदम की सराहना करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह आपके द्वारा उठाया गया एक और क्रांतिकारी कदम है.

बार एसोसिएशन के सचिव ने किया फैसले का स्वागत

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव रोहित पांडेय ने सीजेआई के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जिस आदेश की कॉपी या अन्य जानकारी के लिए अधिकारियों का चक्कर काटना पड़ता था. अब चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. इस फैसले से वकीलों का समय बचेगा.

इससे पहले सीजेआई ने कहा था कि न्यायपालिका में तकनीक का उपयोग न केवल आधुनिकीकरण से संबंधित है, बल्कि न्याय तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम भी है. तकनीक और प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए वकीलों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है.

Bharat Express Live

Also Read