Bharat Express

घाटकोपर होर्डिंग हादसा: सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि ऐसी कोई घटना न हो

बीते 14 मई को मुंबई के घाटकोपर इलाके में पेट्रोल पंप के ऊपर एक विशाल अवैध होर्डिंग के गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए थे.

Ghatkopar Hoarding collapse

Ghatkopar Hoarding collapse

Mumbai Hoarding Collapsed: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि मानसून का मौसम आ गया है और संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटना जैसी कोई अप्रिय घटना न हो.

शीर्ष अदालत ने रेलवे की जमीन पर होर्डिंग्स के लिए मुंबई नगर निगम अधिनियम (एमएमसीए) के कुछ प्रावधानों की प्रयोज्यता के संबंध में ग्रेटर मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) द्वारा दायर एक आवेदन से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की.

मामले की सुनवाई के दौरान रेलवे की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी ने कोर्ट को बताया कि घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना से रेलवे का कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि होर्डिंग रेलवे की जमीन पर नहीं था.


ये भी पढ़ें: Land for Job से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के जॉइंट डायरेक्टर तलब


याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कही ये बात

बता दें कि एक याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि सिडको होर्डिंग को लेकर व्यापक और तर्कसंगत नीति बनाने पर विचार करें. वह सीधे-सीधे होर्डिंग को गिराने की बजाय नीति के जरिये उनकी कमियों की पड़ताल करें. हाईकोर्ट में यह याचिका देवांगी आउटडोर एडवरटाइजिंग व अन्य की ओर से दायर की गई थी.

याचिका में क्या कहा गया

याचिका में दावा किया गया है कि घाटकोपर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने किसी को मनमानी कार्रवाई का अधिकार नहीं दिया है. पनवेल इलाके में याचिकाकर्ता की सात होर्डिंग हैं. जिस इलाके में याचिकाकर्ता की होर्डिंग है, वह एयरपोर्ट प्रभावित क्षेत्र में आता है. याचिका में दावा किया गया है कि उनकी होल्डिंग अधिकृत है. उन्होंने जरूरी मंजूरी लेने के बाद होर्डिंग लगाई है, उसके जमीन मालिक से अनुमति ली गई थी. उसके लिए किराये का भुगतान भी किया जा रहा है.

बीते 14 मई को मुंबई के घाटकोपर इलाके में पेट्रोल पंप के ऊपर एक विशाल अवैध होर्डिंग के गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए. शहर भर में धूल भरी आंधी के दौरान होर्डिंग गिर गया, क्योंकि जिस खंभे पर यह टिका हुआ था, उसकी नींव कमजोर थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read