सुप्रीम कोर्ट
Delhi MCD Mayor Election 2023: आज की मेयर प्रत्याशी शैली ओबरॉय की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. दरअसल शैली ओबरॉय ने दिल्ली में जल्द मेयर पद का चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर आज सुनवाई होगी. याचिका में ये कहा गया है कि नियमों के खिलाफ जाकर प्रोटेम स्पीकर ने मनोनीत पार्षदों को मतदान में शामिल करने में फैसला लिया है और AAP के विधायकों को मतदान में शामिल होने से रोका जा रहा है.
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली नगर निगम में हंगामे के चलते मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव लगातार तीसरी बार टल गया था. मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार देने पर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी ने इसपर आपत्ति जताई और सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जल्द एमसीडी मेयर का चुनाव हो.
इससे पहले कल मंगलवार को आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक बार फिर सड़कों पर प्रदर्शन करती नजर आई. एक तरफ जहां बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी के खिलाफ जोरदार पलटवार करते हुए बीजेपी दफ्तर के बाहर हमला बोला.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में नगर निगम के चुनाव हुए थे जिसमें आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिलीं थी जबकि बीजेपी को 104 सीटें मिली थीं. तब से लेकर अबतक तीन बार मेयर चुनाव को टाला जा चुका है, लेकिन शोर शराबे और हंगामे के बीच अबतक समाधान नहीं निकल पाया है. लेकिन अब उम्मीद यही की जा रही है कि दिल्ली मेयर चुनाव के दंगल का समाधान देश की सर्वोच्च अदालत की चौखट से ही निकलेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.