स्वाति मालीवाल मामले पर बोली निर्भया की मां
Swati Maliwal Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनकी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में मुख्यमंत्री ने आज पहली बार अपना बयान दिया. इसी बीच निर्भया की मां ने इस मामले को लेकर सीएम केजरीवाल से अपील करते हुए कहा है कि स्वाति मालीवाल को न्याय मिलना चाहिए.
निर्भया की मां ने क्या कहा
समाचार एजेंसी IANS से बातचीत करते हुए निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, “देखिए उनको (अरविंद केजरीवाल) इस पर कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि पूरे दिल्ली के वो सीएम हैं और पूरी जनता को उन पर विश्वास है. वो खुद ही कहते हैं कि वो दिल्ली के भाई और बेटे हैं, तो उनको भाई-बेटा होने के नाते बोलना चाहिए. जो भी गलत किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “स्वाती मालीवाल का उन्हें सपोर्ट करना चाहिए, क्योंकि स्वाति ने उनके साथ मिलकर 8-10 साल महिलाओं के लिए काम किया है. उनकी वजह से कितनी महिलाओं को मदद मिली है. कितने ही मामलों में महिलाओं को उन्होंने हेल्प किया है. मैं उन्हें खुद जानती हूं. उनको (केजरीवाल) इसपर एक्शन लेना चाहिए और स्वाति मालीवाल को न्याय मिलना चाहिए.
Delhi: “He (Arvind Kejriwal) should speak up on Swati Maliwal’s case… He should take action and support Swati as the brother he says he is,” says Nirbhaya’s mother pic.twitter.com/NUPVeXFP5M
— IANS (@ians_india) May 22, 2024
13 मई को हुई थी मारपीट
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के निजी सचिव (PS) बिभव कुमार पर आरोप लगाया था कि 13 मई को जब वो मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके आवास पर गई तो पीएस ने उनके साथ मारपीट की. इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने पीएस बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
इधर, बिभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि मालीवाल बीजेपी के इशारों पर काम कर रही थीं.
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मामला: मुंबई में विभव से मिलने वालों के बयान दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस
-भारत एक्सप्रेस