Swiggy Instamart का बिलबोर्ड विज्ञापन
Swiggy Advertisement: Holi से पहले स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) के बिलबोर्ड विज्ञापन को लेकर बवाल शुरू हो गया है. यह बवाल इतना बढ़ गया कि कई दक्षिणपंथी नेताओं और ट्विटर यूजर्स ने स्विगी को हिंदूफोबिक कहना शुरू कर दिया और ट्विटर पर देखते ही देखते #HinduPhobicSwiggy ट्रेंड करने लगा.
दरअसल, इस विज्ञापन में दो रंगीन अंडे नजर आ रहे हैं. इस विज्ञापन में #BuraMatKhelo हैशटैग यूज किया गया है. इसको लेकर लोग स्विगी का जमकर विरोध करने लगे, तो कई लोगों ने इसके ऐप को अनइंस्टाल करने की अपील तक कर डाली. साध्वी प्राची ने भी स्विगी के इस विज्ञापन पर अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिखा दो स्विगी को सनातनियों की पॉवर”. उन्होंने लोगों से स्विगी ऐप को अनइंस्टाल करने की अपील भी की.
ONE LAC TWEET IS OUR TARGET
DIKHA DO SWIGGY KO SANATANIYO KI POWER #HinduPhobicSwiggy
— Sadhvi Prachi (मोदी का परिवार) (@Sadhvi_prachi) March 7, 2023
एल्विश यादव ने इस विज्ञापन पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्विगी का जो बिलबोर्ड विज्ञापन आया है, वह साफतौर पर होली को बदनाम करने की कोशिश है. एल्विश ने कहा कि ऐसे विज्ञापन गैर-हिंदू त्योहारों के दौरान नहीं दिखते हैं, जो स्पष्ट तौर पर भेदभाव दर्शाता है. उन्होंने स्विगी से हिंदू समुदाय से माफी मांगने की मांग भी की.
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर देख राहत इंदौरी के बेटे ने जताई नाराजगी, लगाये ये आरोप
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
बीजेपी नेता घनश्याम गांधी ने ट्वीट किया, “स्विगी द्वारा अपने बिलबोर्ड और रील के जरिए होली को बदनाम करने की कोशिश बेहद असंवेदनशील और अस्वीकार्य है.Swiggy मेरे त्योहार के साथ उपद्रव मत करो. हम दोनों विज्ञापन, रील को तत्काल हटाने की मांग करते हैं.”
@Swiggy के विज्ञापन विभाग में भी ग़ज़ब के लोग काम करते हैं। हर हिन्दू त्योहार में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे विवाद हो ही जाता है।
वैसे मैं तो #Swiggy इस्तेमाल भी नहीं करता हूँ। #HinduPhobicSwiggy pic.twitter.com/9ntr8Og3fp
— आदित्य शुभम् 🇮🇳 آدتیہ شبھم Aditya Subham (@aditya_shashi) March 7, 2023
इसी तरह कुछ यूजर्स ने स्विगी के ऐप को अनइंस्टाल करने के बाद स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए और लोगों से अपील करते हुए उन्हें भी ऐप अनइंस्टाल कर स्क्रीन शॉट्स शेयर करने को कहा.
एक अन्य यूजर ने कहा, “हिंदू विरोधी मानसिकता वाले स्विगी का बॉयकॉट करें. जबकि, आदित्य शुभम ने कहा, ” स्विगी के विज्ञापन विभाग में भी गज़ब के लोग काम करते हैं. हर हिन्दू त्योहार में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे विवाद हो ही जाता है. वैसे मैं तो Swiggy इस्तेमाल भी नहीं करता हूं.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.