Bharat Express DD Free Dish

‘PM मोदी के सत्ता में आने के बाद 11 सालों में देश में परिस्थितियां बदलीं, अब मुसलमानों का उनके प्रति पूरा विश्वास’

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद पिछले 11 साल में देश की परिस्थितियां बदली हैं और अब मुसलमानों के मन में उनके प्रति पूरा विश्वास है.

Narendra Modi

Narendra Modi

Govind Kumar Edited by Govind Kumar

अजमेर दरगाह प्रमुख के उत्तराधिकारी और ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद पिछले 11 साल में देश में परिस्थितियां बदली हैं और मुसलमानों के मन में उनके प्रति पूरा विश्वास है.

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने मुसलमानों के मन में पीएम मोदी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर के सवाल पर कहा कि परिस्थितियां बिल्कुल बदल चुकी हैं. बात सॉफ्ट कॉर्नर की नहीं है, विश्वास की है. जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने भारत सरकार का नेतृत्व करते हुए इस देश को आगे बढ़ाया है, उससे देश के हर नागरिक का मान-सम्मान बढ़ा है और हिंदुस्तान का मुसलमान अपने देश के प्रति हर तरीके से समर्पित है. तो ज़ाहिर सी बात है जब देश का सम्मान बढ़ा है तो हर व्यक्ति का सम्मान बढ़ा है. मुसलमानों का पीएम मोदी के प्रति पूरा विश्वास है और मैं समझता हूं कि आने वाले दिनों में परिस्थितियां और बदलेंगी. अभी जो धर्म के नाम पर राजनीति होती है, वह बंद हो चुकी है. अब वोट सिर्फ विकास के नाम पर पड़ते हैं और जो विकास करेगा, उसे वोट मिलेगा, चाहे वह हिंदू का हो या मुस्लिम का.

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 50 साल में मुसलमानों को सिर्फ एक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया. उनके उत्थान को लेकर बातें तो बहुत बड़ी-बड़ी की गईं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ. मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों, जिसमें मुसलमान भी शामिल हैं, के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. मुस्लिम महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए काम हो रहा है. नरेंद्र मोदी एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर का मिशन लेकर चले हैं. इस सरकार ने मुसलमानों को वोट बैंक की राजनीति से बाहर निकाला है.

वक्फ कानून का समर्थन करते हुए सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि वक्फ के मामले को लेकर बहुत समय से शिकायत थी कि इसमें करप्शन है. दुनिया के अंदर वक्फ इतना बड़ा इंस्टीट्यूशन है. उसे सबसे बड़ा माना जाता है और सबसे ज्यादा उसकी प्रॉपर्टी है, तो उसकी आमदनी का इस्तेमाल सही रूप से हो. करप्शन दूर हो और उसका इस्तेमाल मुसलमानों के उत्थान के लिए हो, खास तौर पर गरीब मुसलमानों के लिए हो. इस दिशा में जो कदम उठाए गए हैं, वे बिल्कुल सराहनीय हैं और यह समाज के हित में उठाए गए हैं.

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही सरल स्वभाव के हैं और बहुत ही विनम्रता के साथ लोगों से मिलते हैं. सामने वाले को भी आदर देते हैं, जबकि वह देश के इतने शीर्ष पद पर हैं.

वहीं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रति उनका स्वभाव अगर देश के दुश्मन आंख उठाकर देखेंगे, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से देश का हर व्यक्ति प्रभावित हुआ है. इतना ही नहीं, पूरी दुनिया में पीएम मोदी का महत्व ज्यादा बढ़ा है. कुछ दिन पहले देश की अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर पहुंची है. यानी हमारा देश दुनिया की चौथी आर्थिक शक्ति बन चुका है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read