जाफर सादिक
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले की जांच के संबंध में तमिलनाडु के कथित मादक पदार्थ तस्कर जाफर सादिक को गिरफ्तार किया है. तमिल फिल्मों के निर्माता सादिक को हाल ही में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) से निष्कासित किया गया था. वह द्रमुक की एनआरआई शाखा का चेन्नई पश्चिम इकाई का उपसंगठक था.
एनसीबी ने सादिक को भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फैले अंतरराष्ट्रीय मादक तस्कर गिरोह का सरगना करार दिया है. पिछले महीने एनसीबी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और दिल्ली के एक गोदाम में छापेमारी में 50 किलोग्राम मादक पदार्थ बनाने वाला रसायन स्यूडोएफेड्रिन जब्त किया था. उसके बाद से ही एनसीबी सादिक की तलाश में थी और तमिलनाडु में उससे जुड़े परिसरों पर छापेमारी भी की गयी थी.
NCB has apprehended Jaffer Sadiq, the kingpin in the India-Australia-New Zealand Drug trafficking network being investigated by us: Narcotics Control Bureau (NCB)
— ANI (@ANI) March 9, 2024
डीएमके ने जाफर को पार्टी से निकाला
डीएमके ने हाल ही में फिल्म निर्माता और चेन्नई वेस्ट के उप-आयोजक (एनआरआई विंग) जाफर सादिक को पार्टी से निष्कासित कर दिया. डीएमके ने रविवार को कहा कि पार्टी को बदनाम करने वाली गतिविधियों में शामिल होने के कारण जाफर सादिक को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
ऐसे आया सादिक पकड़ में
एनसीबी को न्यूजीलैंड के सीमा शुल्क अधिकारियों और ऑस्ट्रेलियाई पुलिस से जानकारी मिली थी कि सूखे नारियल के पाउडर में छिपाकर दोनों देशों में बड़ी मात्रा में ड्रग स्यूडोएफेड्रिन की तस्करी की जा रही थी. अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन ने यह भी कहा कि दिल्ली दोनों देशों के लिए दवाओं का प्रवेश द्वार है. इसके बाद पुलिस और एनसीबी के अधिकारियों ने पश्चिमी दिल्ली में छापेमारी की और 50 किलो ड्रग्स के साथ ड्रग डीलरों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें: SR मेहरौली की मिलीभगत से करोड़ों की संपत्ति कब्जाने का आरोप, दक्षिणी जिला राजस्व विभाग की भूमिका पर उठ रहे सवाल
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश, मुजीबुर रहमान और अशोक कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल में वह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की 45 खेप पहुंचा चुके हैं. इनका वजन 3500 किलो और कीमत 2000 करोड़ रुपए है. जब एनसीबी ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि तमिल फिल्म निर्माता जाफर सादिक है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.