Bharat Express

तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, विदेश यात्रा पर जाने की मिली अनुमति

गुजरात दंगा केस में फर्जी हलफनामा दाखिल करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से तीस्ता सीतलवाड़ को नियमित जमानत मिली हुई है.

Teesta Setalvad

तीस्ता सीतलवाड़ (फोटो- IANS)

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है. कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को 31 अगस्त से 10 सितंबर तक मलेशिया के सेलंगोर की यात्रा करने की अनुमति दे दी है. इस यात्रा का उद्देश्य नस्लवाद विरोधी सम्मेलन में भाग लेना है. जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच ने कुछ शर्तों के साथ यह अनुमति दी है.

कोर्ट ने सीतलवाड़ को 10 लाख रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यात्रा के दौरान लगाई गई शर्तो का उल्लंघन नही करेंगी. कोर्ट ने कहा कि सीतलवाड़ उक्त अवधि के बाद वापस आ जाएंगी. साथ ही कोर्ट ने मलेशिया से वापस आने के बाद अपना पासपोर्ट जमा करेंगी.

बता दें कि गुजरात दंगा केस में फर्जी हलफनामा दाखिल करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से तीस्ता सीतलवाड़ को नियमित जमानत मिली हुई है. 1 जुलाई 2023 को हाई कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत रद्द कर समर्पण करने के लिए कहा था. गौरतलब है कि अहमदाबाद डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच द्वारा एक एफआईआर के आधार पर गुजरात पुलिस ने उन्हें 25 जून, 2022 को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ आरोपों में 2002 के गुजरात दंगों के सिलसिले में निर्दोष व्यक्तियों मो झूठा फंसाने की साजिश रची थी.

अहमदाबाद की एक सत्र अदालत ने 30 जुलाई 2022 को तीस्ता सीतलवाड़ और श्री कुमार की जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उनकी रिहाई से गलत काम करने वालों के लिए यह संदेश जाएगा कि कोई व्यक्ति आरोप लगा सकता है और दंड से बच सकता है. तीस्ता सीतलवाड़ ने गुजरात दंगों में बड़ी साजिश का आरोप लगाया था. उन्होंने मामले में एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट को जाकिया जाफरी के साथ चुनौती दी थी.

एसआईटी की रिपोर्ट में गुजरात के आला अधिकारियों और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई लोगों को क्लीन चिट दी गई थी. जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा था कि इस मामले को जानबूझकर खींचा गया.

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स रिकवरी: सुप्रीम कोर्ट का सवाल- हाईकोर्ट ने कांग्रेस को आयकर अपीलीय अधिकरण वापस जाने को क्यों कहा?

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read