पीएम मोदी के पैर छूते सीएम नीतीश कुमार.
Tejashwi Yadav on CM Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम ने आज बिहार और बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और एमपी के जबलपुर में रोड शो भी किया. इस बीच बिहार की नवादा रैली में ऐसा कुछ हुआ जिस पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि मैंने आज एक फोटो देखी जिसमें नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू रहे थे.
तेजस्वी ने कहा कि यह देखकर बहुत दुख हुआ. यह क्या हो रहा है? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं. उनके जितना अनुभवी कोई दूसरा सीएम नहीं है लेकिन वे पीएम के पैर छू रहे हैं. इतना ही नहीं तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के बयान को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा क्या पीएम मोदी को भाजपा के नेता भगवान मानते हैं? उनका विरोध करना मतलब भगवान का विरोध करना है क्या?
#WATCH | Patna: Former Bihar Deputy Chief Minister and RJD leader Tejashwi Yadav says, “Today I saw a picture of Nitish Kumar where he touched the feet of Prime Minister Narendra Modi…We felt very bad. What has happened? Nitish Kumar is our guardian…There is no other Chief… pic.twitter.com/HhC641XtoO
— ANI (@ANI) April 7, 2024
बता दें कि बिहार के नवादा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल सनातन विरोधी हैं. इस पर पटना में तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि पीएम का बयान अशोभनीय है. उन्होंने नीतीश कुमार के हवाले से कहा कि सीएम जानते हैं कि मेरे घर में छोटा मंदिर है, जहां परिवार के सभी सदस्य पूजा करते हैं. यह कोई दिखावे की चीज नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि जब भी कोई भाजपा का विरोध करता है तो उसे विधर्मी करार दिया जाता है. भगवान सब देख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Video: ‘देखो-देखो कौन आया, बीजेपी का शेर आया…’ जबलपुर में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, लोगों ने बरसाए फूल