Bharat Express

नीतीश कुमार ने छुए पीएम मोदी के पैर, तो तेजस्वी बोले- ‘यह देखकर मुझे दुख हुआ…सीएम हमारे अभिभावक’

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह देखकर बहुत दुख हुआ. यह क्या हो रहा है? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं. उनके जितना अनुभवी कोई दूसरा सीएम नहीं है, लेकिन वे पीएम के पैर छू रहे हैं.

Tejashwi Yadav on CM Nitish Kumar

पीएम मोदी के पैर छूते सीएम नीतीश कुमार.

Tejashwi Yadav on CM Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम ने आज बिहार और बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और एमपी के जबलपुर में रोड शो भी किया. इस बीच बिहार की नवादा रैली में ऐसा कुछ हुआ जिस पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि मैंने आज एक फोटो देखी जिसमें नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू रहे थे.

तेजस्वी ने कहा कि यह देखकर बहुत दुख हुआ. यह क्या हो रहा है? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं. उनके जितना अनुभवी कोई दूसरा सीएम नहीं है लेकिन वे पीएम के पैर छू रहे हैं. इतना ही नहीं तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के बयान को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा क्या पीएम मोदी को भाजपा के नेता भगवान मानते हैं? उनका विरोध करना मतलब भगवान का विरोध करना है क्या?

बता दें कि बिहार के नवादा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल सनातन विरोधी हैं. इस पर पटना में तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि पीएम का बयान अशोभनीय है. उन्होंने नीतीश कुमार के हवाले से कहा कि सीएम जानते हैं कि मेरे घर में छोटा मंदिर है, जहां परिवार के सभी सदस्य पूजा करते हैं. यह कोई दिखावे की चीज नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि जब भी कोई भाजपा का विरोध करता है तो उसे विधर्मी करार दिया जाता है. भगवान सब देख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Video: ‘देखो-देखो कौन आया, बीजेपी का शेर आया…’ जबलपुर में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, लोगों ने बरसाए फूल

ये भी पढ़ेंः ‘चुनाव में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले तो ब्रेक ले राहुल…’ प्रशांत किशोर बोले- उन्होंने किसी को चेहरा नहीं बनने दिया



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest