रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पीएम मोदी.
PM Modi Mega Road Show in Jabalpur: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी धुंआधार प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में वे आज सबसे पहले बिहार पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 3 बजे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी पहुंचे. यहां भी उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. शाम को पीएम एमपी के जबलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान पीएम खुली जीप में सवार रहे उनके साथ सीएम मोहन यादव और स्थानीय उम्मीदवार दिनेश यादव भी थे.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो के रुट पर ‘देखो-देखो कौन आया बीजेपी का शेर आया’ जैसे नारे लगाए. इसके साथ ही ‘जय श्रीराम’ के नारे भी सुनाई दे रहे थे. जबलपुर के लोग पीएम को अपने करीब पाकर गदगद दिखे. रोड शो के रुट पर बड़ी संख्या में लोग घरों की छत पर भी मौजूद थे. लोगों ने अपने घरों की छत से फूल बरसाए और दीए जलाकर पीएम मोदी का स्वागत किया.
दावा रोड शो में शामिल हुए 50 हजार लोग
भाजपा ने दावा किया कि पीएम मोदी के रोड शो में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. एमपी सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं के साथ घ-घर जाकर पीले चावल बांटकर रोड शो में शािमल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया था. बता दें कि पीएम ने जबलपुर में रोड शो कर महाकौशल और विंध्य क्षेत्र को साधने की कोशिश की. इस क्षेत्र में आदिवासी भी अच्छी खासी संख्या में मौजूद है. बता दें जबलपुर में पहले फेज में 19 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं पीएम 9 अप्रैल को बालाघाट में एक रैली को संबोधित करेंगे.
इस सीट से भाजपा ने आशीष दुबे को, तो वहीं कांग्रेस ने दिनेश यादव को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि इस सीट से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और वर्तमान सरकार में मंत्री राकेश सिंह ने 2019 और 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.