Bharat Express

महाराजगंज से अकेले सैफई निकला था नेताजी का नन्हा फैन, रास्ता भटकने पर अखिलेश ने भेजी कार

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने अकेले निकला था 10 साल का नन्हा फैन

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन से पार्टी के कार्यकर्ता ग़मजदा हैं. लेकिन, इस दौरान एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया, जब एक 10 साल का लड़का निधन की खबर सुनते ही सैफई के लिए निकल पड़ा. लेकिन रास्ता भटककर कानपुर पहुंच गया. अब इस नन्हें समर्थक के लिए अखिलेश यादव ने कार भेजी है. ताकि उसे सैफई लाया जा सके.

मामले में खुलासा तब हुआ जब कानपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बच्चे को रोका और पूछताछ की. पूछताछ का एक वीडियो भी वायरल हुआ. जिससे पता चला कि बच्चे का नाम श्यामलाल यादव है और वह महाराजगंज के नौतनवा क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में बच्चे ने बड़ी मासूमियत से बताया कि जैसे ही उसे नेताजी के निधन की जानकारी मिली वह जो कपड़े पहना था, उसी में सैफई के लिए निकल पड़ा.

बच्चे ने बताया कि वह गोरखपुर होते हुए इटावा पहुंच गया था. लेकिन, दुर्भाग्य से किसी ने गलत जानकारी दी और वह गलत ट्रेन में बैठकर कानपुर पहुंच गया. हालांकि, इस दौरान बड़े ही मायूसी से बच्चे ने बताया कि अब उसे मां-बाप उसे लेने के लिए कानपुर आ रहे हैं. मुलायम सिंह यादव के नन्हें समर्थक ने जीआरपी को बताया कि वह सपा का स्टार प्रचारक है. उसकी इच्छा थी कि वह सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को आखिरी विदाई दे.

हालांकि, जीआरपी ने बच्चे के मां-बाप को फोन कर जानकारी दी और उसे महाराजगंज भेज दिया. लेकिन, अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि अखिलेश यादव ने एक कार महाराजगंज भेजी है, ताकि 10 वर्षीय श्यामलाल को बाइज्जत सैफई लाया जा सके. ताकि, वह अपनी इच्छा पूरी कर सके.

Bharat Express Live

Also Read