Bharat Express

Independence Day 2023: 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, आतंकी जावेद मट्टा के भाई ने कश्मीर में फहराया तिरंगा

रईस ने कहा कि घाटी में लोग न केवल पाकिस्तान का बहिष्कार कर रहे हैं बल्कि उन्हें घाटी में एंट्री से भी रोक रहे हैं.

आतंकी जावेद मट्टा के भाई ने कश्मीर में फहराया तिरंगा

आतंकी जावेद मट्टा के भाई ने कश्मीर में फहराया तिरंगा

Independence Day 2023: 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादी जावेद मट्टा के भाई रईस मट्टा ने रविवार को अपने घर पर तिरंगा फहराया. न्यूज एजेंसी के हवाले से रईस मट्टा ने कहा, “भले ही मेरे भाई ने गलत रास्ता चुना हो, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपने देश से नफरत करूंगा. हिंदुस्तान हमारा है और हम सब हिंदुस्तानी हैं. मैंने पूरे दिल से तिरंगा फहराया क्योंकि मैं अपने देश भारत से प्यार करता हूं.” उन्होंने कहा, “मेरे भाई ने गलती की है और मैं दूसरों से अपील करता हूं कि वे वही ट्रैक न चुनें क्योंकि यह सिर्फ विनाश की ओर ले जाता है. ”

2016 में कश्मीर आया था जावेद मट्टा: रईस मट्टा

रईस मट्टा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि 2016 में एक बार जावेद घाटी में आया था. रईस ने गलत रास्ता छोड़ने के लिए कहा लेकिन वो वहां से चला गया. रईस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग पाकिस्तान के नापाक इरादों को समझने के लिए परिपक्व हैं. रईस ने कहा कि घाटी में लोग न केवल पाकिस्तान का बहिष्कार कर रहे हैं बल्कि उन्हें घाटी में एंट्री से भी रोक रहे हैं. रईस ने आगे कहा, “यह हमारा देश है और इस देश के लिए हमारा प्यार और सम्मान सर्वोपरि है. ”

यह भी पढ़ें: “अगर मुख्यमंत्री सेमीकंडक्टर के बारे में बता दें तो उनका जूता उठाने..”, प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को दिया ओपन चैलेंज

यह भी पढ़ें: X से की गई मोटी कमाई पर देना होगा टैक्स, 18 % GST लगाने की तैयारी

सेना की मुस्तैदी से घाटी में शांति

बता दें कि रईस का भाई जावेद एक खूंखार आतंकी है. देश छोड़कर पाकिस्तान में पनाह लिए जावेद समय-समय पर घाटी में शांति भंग करने के लिए आतंकियों को भेजता रहता है. हालांकि, भारतीय सेना की मुस्तैदी से कश्मीर में इन दिनों चारों ओर शांति है. घाटी में लोग बुनियादी सुविधाओं से जुड़ रहे हैं. सरकार की ओर से लोगों की भलाई के लिए कई योजनाएं लाई जा रही हैं. इस साल 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले घाटी में तिरंगा उत्सव मनाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read