Bharat Express

पैसे के दम पर रोडशो में जुटाई जा रही भीड़’, ओम प्रकाश राजभर पर पूर्व सुभासपा नेता का आरोप

पैसे के दम पर रोडशो में जुटाई जा रही भीड़’, ओम प्रकाश राजभर पर पूर्व सुभासपा नेता का आरोप

ओपी पर कभी उनके ही साथी रहे नेता ने लगाया आरोप

राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का चोली दामन का साथ है. दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. खासकर यह तब और रुचिकर हो जाता है जब कभी राजनीति  क, ख,ग, घ साथ में ही सीखने वाले पार्टी के सदस्य के दूसरे दल में जाने के बाद हो. इसी परपंरा को निभाते हुए ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा पार्टी पर कभी उनके ही पार्टी में साथी रहे  पूर्व सुभासपा नेता रामजीत राजभर ने किया है. रामजीत ने राजभर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी रैलीयों में लोगों को पैसो देकर बुलाया जा रहा है.

दरअसल यूपी में सुभासपा पार्टी सावधान यात्रा कर रही है. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर जिले-जिले में जाकर रैली और रोड शो कर रहे हैं, और उनके इस कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ भी उमड़ रही है. जिस पर बीते दिनों सुभासपा से अलग हुए  रामजीत राजभर ने बड़े सवाल खड़े किए हैं. रामजीत राजभर  ने ओपी राजभर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि रैली में पैसों के दम पर भीड़ जुटाई जा रही है.

उन्होंने ओपी राजभर पर सीधे हमला करते हुए कहा है कि, ‘जो पंद्रह, पांच और दस हजार की बात करते हैं, ऐसा कुछ है ही नहीं. हम लोगों ने भी गांव-गांव में जार कैडर की बैठक की है’. ओपी राजभर पर एक के बाद एक हमला करते हुए रामजीत ने कहा कि, “ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है, अगर इनकी कुछ भीड़ होगी तो वो सावधान यात्रा के साथ चलने वाले लोग हैं. वे ही हर जगह गाड़ियों को ले जाने का काम करते हैं.

मऊ में भी पैसे देकर जुटाई जाएगी भीड़

कभी सुभासपा पार्टी में ओपी राजभर के सुर में सुर मिलाने वाले रामजीत राजभर आज उन्हीं को घेरते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. सुभासपा की अगली सावधान यात्रा का रोड शो मऊ जिले में होना है. जिस पर रामजीत राजभर ने सवाल उठाना शुरु कर दिया है. मऊ से ही कभी सुभासपा के जिला अध्यक्ष रहे रामजीत राजभर ने कहा कि,  मऊ जनपद में किसी गांव से कोई आने के लिए तैयारी नहीं है. रैलियों में पैसे के दम पर भीड़ जुटाई जा रही है. उन्हें जनता वाराणसी भेजकर के दम लेगी.”

 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read