
बदायूं में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर हमला
लखनऊ. बदायूं में बिजली चोरी की जांच करने गई टीम पर युवकों ने हमला बोल दिया. हमलावरों ने टीम पर पथराव किया. इससे अवर अभियंता समेत कई लोग चोटिल हो गए.
बिजली चोरी की शिकायत पर पहुंची टीम
बदायूं में कुछ घरों में बिजली चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी. बिजली चोरी की शिकायत पर पहुंची टीम जांच का वीडियो बना रही थी. वीडियो बनने पर बौखलाए युवक ने बिजली टीम पर हमला बोल दिया. युवकों ने टीम के साथ मारपीट की. बिजली विभाग के अवर अभियंता महेश तंवर सहित बिजली टीम पर पत्थर भी चलाए गए. बिजली टीम ने तत्काल 112 पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
पुलिस को दिया गया शिकायती पत्र
उपखंड अधिकारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है. बिजली चोरी की शिकायत पर टीम छापा मारने गई थी. चोरी से बचने के लिए टीम पर पथराव किया गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.