इंडिगो फ्लाइट
Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद एक विमान की वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो की एक फ्लाइट ने दिल्ली से चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद इंडिगो का यह विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर इंजन फेल्योर की वजह से वापस लौट आया. इस आपातकालीन परिस्थिति में विमान ने रात में 10 बजकर 39 मिनट पर इमर्जेंसी लैंडिंग की.
विमान में थे 230 लोग सवार
इंडिगो की फ्लाइट एयरबस 6E-2789 ने रात करीब 9 बजकर 46 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. मिली जानकारी के अनुसार विमान में 231 लोग सवार थे.बता दें कि यह विमान दो इंजनों वाला है. जिसका एक इंजन फेल हो गया. दो इंजन वाले इस विमान के एक इंजन फेल होने पर दूसरे इंजन से इसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. इंडिगो का यह विमान साढ़े 12 बजे चेन्नई पहुंचने वाला था.
इंडिगो ने नहीं दिया अधिकारिक बयान
इंडिगो ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. चालक दल के दो सदस्यों को ले लिया जाए तो विमान में कुल 231 लोग सवार थे.ऐसे में जब एक इंजन फेल हो गया तो खतरा न मोल लेते हुए विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया गया.
इसे भी पढ़ें: Most Expensive Watermelon: वर्ल्ड का सबसे दुर्लभ तरबूज, कीमत लाखों में, एक साल में होते हैं सिर्फ 100 पीस
एयर इंडिया के फ्लाइट की भी इमर्जेंसी लैंडिंग
आपात परिस्थितियों में विमान की लैंडिंग कराने का यह एकलौता मामला नहीं है. इससे कुछ दिन पहले ही अमेरिका जाने वाले एयर इंडिया के विमान की भी बीच रास्ते में लैंडिंग करानी पड़ी थी. बता दें कि रूस के एक गांव में अमेरिका जा रही इस विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. वहीं विमान में सवार यात्रियों को कई दिन वहां पर रहना भी पड़ा. इस विमान में भी इंजन में गड़बड़ी को भांपते हुए तुरंत पास के एयरपोर्ट पर सूचना दी गई थी. विमान 216 लोगों को लेकर सैन फ्रांसिस्को जा रहा था. लैंडिंग के बाद एयर इंडिया द्वारा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.