Bharat Express

UP Politics: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर मचा घमासान, डिंपल यादव ने की बर्खास्त करने की मांग, दानिश अली को बताया भाई

UP Bypolls Election 2022 Result

डिंपल यादव

UP Politics: लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के विवादित बयान के बाद सियासत गरमा गई है. भाजपा के विरोधी दल इसको लेकर लगातार हमलावर हैं तो वहीं बीजेपी भी अपने सांसद के इस व्यवहार से बैकफुट पर नजर आ रही है. इसी बीच सपा सांसद डिंपल यादव ने भी रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला है और उनको बर्खास्त करने की मांग की है.

रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि, उन्होंने जो बयान दिया उससे सदन की गरिमा तार-तार हो गई है. ऐसी द्वेष और द्रोह की भावना रखने वाले सांसद को बर्खास्त किया जाना चाहिए. डिंपल यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रमेश बिधूड़ी को बर्खास्त करने की मांग की. इसी के साथ लिखा है कि, ‘हमारे भाई और सांसद दानिश अली जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा के सांसद को जिसने सदन की गरिमा को तार- तार किया है और जिसने मनवत्व के परिप्रेक्ष्य की गरिमा गिराई है, मेरी मांग है कि ऐसे द्वेष और द्रोह की भावना रखने वाले सांसद को तुरंत बर्खास्त किया जाए.’ बता दें कि, गुरुवार को लोकसभा में भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर ऐसी आत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे यहां पर न तो लिखा जा सकता है और न ही बताया जा सकता है. तो वहीं इस बयान पर चारो तरफ से खुद को घिरा देखकर भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है. तो वहीं विपक्षी दल लगातार उनको बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि, संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में चर्चा हो रही थी, कि इसी दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा में अपनी बात रख रहे थे, तभी दानिश अली ने कुछ कहा और इसी के बाद बिधूड़ी ने अपना आपा खो दिया और बसपा सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद से इस पूरे मामले को लेकर राजनीति में हंगामा मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- क्या अभी जारी है गहलोत-पायलट विवाद? राहुल-खड़गे की सभा से पहले कांग्रेस के पोस्टर से गायब दिखे सचिन, फिर उठ रहे सवाल

बता दें कि रमेश बिधूड़ी दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं तो वहीं उनके विवादित बयान को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी नाराजगी जताई है और चेतावनी दी है तो दूसरी ओर मीडिया से बात करते हुए बिधूड़ी के बयान का जिक्र करते हुए बसपा सांसद दानिश अली की आंखों में भी आंसू आ गए थे. उन्होंने कहा कि जब एक चुने हुए सांसद के साथ ऐसा हो सकता है तो एक आम नागरिक के साथ क्या होगा. इसी के साथ बसपा सांसद दानिश अली ने ये भी कहा है कि, अगर बिधूड़ी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो संसद सदस्यता त्याग देंगे. दूसरी ओर इस विवादित बयान को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनकी भाषा पर सवाल उठाए हैं और कार्रवाई की मांग की है. तो वहीं शुक्रवार की शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दानिश अली के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read