यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी मिली है. नोएडा के सेक्टर 16ए स्थित फिल्म सिटी में एक निजी चैनल के सीएफओ को एक मेल आया जिसके बाद हड़कंप मच गया. मेल भेजने वाले ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मेल के आने के बाद हड़कंप मच गया है और नोएडा पुलिस तत्काल इसकी जांच में जुट गई है.
निजी चैनल के सीएफओ को मेल मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करते हुए साइबर सेल की टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है. नोएडा के थाना 20 सेक्टर में शिकायत दी गई है. पुलिस ने तत्काल थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करा दिया और टीम का गठन किया जो जांच में जुटी हुई है.
यह मेल नोएडा फिल्म सिटी के निजी चैनल के सीएफओ को रात करीब साढ़े 10 बजे मिला था. मेल भेजने वाले शख्स का नाम कार्तिक सिंह बताया जा रहा है. उसका मेल आईडी singhkartik78107@gmail.com है. मेल आते ही पुलिस को जानकारी दी गई.
पूरे मामले में डीसीपी नोएडा को शिकायत की गई जिसके बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. चूंकि मामला राज्य के सीएम और देश के पीएम को जान से मारने की धमकी देने का है, लिहाजा पुलिस साइबर टीम की मदद भी ले रही है. पुलिस ने कई टीमों का गठन कर जांच तेज कर दी है.
पुलिस ने कहा- जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इससे पहले भी साल 2021 में इस तरीके के मेल भेजे गए थे, जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया था और तुरंत गिरफ्तारी की थी. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने और अधिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मेल भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.