Bharat Express

इंदौर में तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का हुआ आगाज, 17 श्रेष्ठ खोजी पत्रकार होंगे सम्मानित, देश के कई जाने-माने पत्रकार पहुंचे

कार्यक्रम संयोजक और भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के ग्रुप एडिटर सुदेश तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते बताया कि इस आयोजन के दौरान मीडिया की आचार संहिता पर केंद्रीत स्मारिका नैतिकता का प्रकाशन भी किया जाएगा.

indor

भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का हुआ आगाज

मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आगाज हो चुका है. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक वरिष्ठ पत्रकार हिस्सा ले रहे हैं. आयोजन के दौरान मीडिया की आचार संहिता पर केंद्रीत स्मारिका नैतिकता का प्रकाशन किया जाएगा. इसके साथ ही श्रेष्ठ खोजी पत्रकारिता करने वाले 17 वरिष्ठ पत्रकारों को सुरेन्द्र प्रताप सिंह (SP Singh) स्मृति मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

इंदौर स्टेट प्रेस क्लब के रविन्द्र नाट्य गृह में 14, 15 और 16 अप्रैल को भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मीडिया और समाज : दरकता विश्वास विषय पर केंद्रित महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के 100 से अधिक वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक इंदौर पहुंच चुके हैं.

कार्यक्रम के संयोजक और भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के ग्रुप एडिटर सुदेश तिवारी ने पत्रकारों से बताया कि इस आयोजन के दौरान मीडिया की आचार संहिता पर केंद्रीत स्मारिका नैतिकता का प्रकाशन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि महोत्सव में श्रेष्ठ खोजी पत्रकारिता करने वाले 17 वरिष्ठ पत्रकारों को सुरेन्द्र प्रताप सिंह स्मृति मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. शहर में बेहतर कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने पत्रकार और भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय (नई दिल्ली), ओम थानवी (जयपुर), जयशंकर गुप्ता (नई दिल्ली), रमेश शर्मा (भोपाल), सना परवीन वारिस (हैदराबाद), कुमार राकेश (नई दिल्ली) एवं  वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम राय (नई दिल्ली) वक्ता होंगे. मुख्य अतिथि प.पू. उत्तम स्वामीजी के हाथों प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मेहता को श्रीनरेश मेहता स्मृति लाईफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से अलंकृत किया जाएगा. इसी दिन के दूसरे सत्र में दोपहर 2.00 बजे कार्टून की लोकप्रियता और चुनौतियां विषय पर मंथन होगा.

ये भी पढ़ें: समाज को बांटने के लिए मुठभेड़ को हिंदू-मुस्लिम रंग देना गलत: इंद्रेश कुमार

इस सत्र में वरिष्ठ कार्टूनिस्ट राजेन्द्र घोड़पकर (नई दिल्ली), मनोज सिन्हा (नई दिल्ली), संदीप अध्वर्यु, नीलेश खरे (नई दिल्ली), पवन कुमार (पटना), अभिषेक तिवारी (जयपुर), नीलेश खरे (नई दिल्ली) एवं इस्माइल लहरी (इंदौर) भाग लेंगे. इस दिन शाम 7 बजे श्रीमाया सेलिब्रेशन एबी रोड पर इंदौर के मीडियाकर्मियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read